UPPCL: यूपी में फिर घर-घर जा रही बिजली विभाग की टीम, 31 घरों के काटे कनेक्शन
फिरोजाबाद में विद्युत विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े बकाएदारों के 31 घरों के बिजली कनेक्शन काट दिए। विभाग ने लोगों को बकाया बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया और चेतावनी दी कि बिना बिल भुगतान के बिजली का उपयोग करने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इसके अतिरिक्त, 132 केवी लाइन के रखरखाव कार्य के कारण 12 गांवों में नौ घंटे और रोशन गंज में केबल बदलने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। विद्युत विभाग ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े बकाएदारों के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान बिल जमा न करने पर संविदा कर्मचारियों ने 31 घरों के खंभे से कनेक्शन काट दिए। इससे लोगों की मुश्किल बढ़ गई। यूपीएसआइडीसी जेई कयामुद्दीन खान ने विद्युत टीम के साथ सुबह नौ बजे पानी गांव, नगला पानसहाय, मुइउद्दीनपुर में 10 हजार से अधिक बिल बकाएदारों के कनेक्शन चेक कराए गए।
उन्होंने कनेक्शन कटने की परेशानी से बचने के लिए लोगों को मौके पर बिल जमा कराने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कई लोगों ने बकाया बिल जमा नहीं कराया। दोपहर दो बजे तक संविदा कर्मचारियों ने ऐसे 31 घरों के खंभे से कनेक्शन काटकर अलग कर दिए। जेई ने बताया कि बकाया बिल जमा किए बिना बिजली का प्रयोग करते मिलने पर संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
12 गांव में आज नौ घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्त
विद्युत विभाग द्वारा मंगलवार को 132 केवी टूंडला से फिरोजाबाद की ओर आने वाली टावर की लाइन पर क्रास आर्म बदलने का कार्य कराया जाएगा। इस कार्य के चलते यूपीएसआइडीसी और रैपुरा विद्युत सबस्टेशन से जुड़े 12 गांव में नौ घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। एसडीओ लिखेंद्र सिंह ने बताया कि 132 केवी लाइन के टावर नंबर 42 का मंगलवार को क्रास आर्म बदलने कार्य कराया जाएगा।
इस दौरान रैपुरा विद्युत सबस्टेशन से जुड़े चनौरा और कपावली फीडर से जुड़े 12 गांव के साथ नैपई फीडर से जुड़े 110 निजी नलकूपों की सुबह नौ से शाम छह बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से समय से पूर्व कार्य पूरे करने का आह्वान किया है। इधर शहर में रोशन गंज में एलटी लाइन पर अतिरिक्त केबल डालने का कार्य कराया जाएगा। एसडीओ रजत शुक्ला ने बताया कि लाइन बदलने का कार्य होने के कारण रोशन गंज में सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।