UP Police Encounter: पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किए ई-रिक्शा चुराने वाले दो आरोपी, दोनों के पैर में लगी गोली
फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ई-रिक्शा चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। नीरज और रितिक नामक इन आरोपियों के पैर में गोली लगी है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी के सात ई-रिक्शा बरामद किए हैं। आरोपियों के पास से तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। रामगढ़ पुलिस ने बुधवार रात दो बजे मुठभेड़ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल बदमाशों का ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। उनकी निशानदेही पर चोरी के छह समेत सात ई-रिक्शा बरामद हुए हैं।
इसमें दो ई-रिक्शा बदमाशों ने मंगलवार की रात कोहिनूर रोड और आंबेडकर पार्क के पास से चोरी किए थे। जिसमें पुलिस दोनों की तलाश में लगी थी।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में नीरज निवासी सोफीपुर, बसई मुहम्मदपुर और रितिक उर्फ राहुल निवासी छारबाग रामनगर, लाइनपार शामिल हैं। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचा, कारतूस और सात ई-रिक्शा बरामद हुआ है।
एसपी सिटी ने बताया कि 16 सितंबर की रात में आमिर निवासी कोहिनूर रोड गली नंबर 15 और राहिल निवासी आंबेडकर पार्क ट्यूबैल वाली गली का ई-रिक्शा घर के बाहर से चोरी गया था।
इसी तरह 25 अगस्त की रात बृजराज निवासी सम्राट नगर ट्यूबेल वाली का ई-रिक्शा चोरी गया था। इस मामले की जांच में दो टीमों को लगाया था। जांच के दौरान नीरज और रितिक का नाम प्रकाश में आया था। पुलिस की दो टीम आरोपियों की तलाश में लगी थी।
गुरुवार रात दो बजे सूचना मिली कि बाइपास रोड से फैक्ट्री एरिया जाने वाले कच्चे रास्ते पर दो शातिर चोर सात ई-रिक्शा (पांच लोडर, दो सवारी) को बेचने की फिराक में खड़े हैं।
इंस्पेक्टर संजीव दुबे के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस देखकर आरोपियों ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। जवाबी फायरिंग में नीरज और रितिक के पैर में गोली लगी और दोनों लहूलुहान होकर गिर पड़े। पकड़े गए आरोपियों पर रामगढ़ थाने में चार मुकदमे दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।