Firozabad News: 'ये UP Police के जवान है बिना टिकट ट्रेन में चलते हैं'; कालका मेल में टिकट चेकिंग से मची खलबली
Firozabad News In Hindi Train Checking Policeman Found WT कालका मेल में रेलवे अधिकारियों ने की अलीगढ़ तक चेकिंग। बिना टिकट यात्रियों से 2.77 लाख वसूले। वहीं एक ही ट्रेन में पांच पुलिसकर्मियों सहित 375 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। ट्रेन में चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्रियों में मची रही खलबली। मदुरै हादसे के बाद पेंट्री कार में चेकिंग के दौरान नहीं मिला गैस सिलेंडर।

संवाद सहयोगी, टूंडला−फिरोजाबाद। रेलवे की सख्ती के बाद भी बिना टिकट यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को कालका मेल में डेढ़ घंटे की चेकिंग में ही 375 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। इनमें पांच पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। तमिलनाडु के मदुरै में हुई घटना को देखते हुए पेंट्री कार को भी चेक किया, लेकिन उसमें सिलेंडर नहीं मिला।
कालका मेल में चेक किए टिकट
उप मुख्य यातायात प्रबंधक अमित सुदर्शन के निर्देशन में एटीएम रविंद्र कुमार शर्मा ने चेकिंग टीम के साथ दिल्ली जा रही कालका मेल में अलीगढ़ तक एसी और स्लीपर कोच में यात्रियों के टिकट चेक किए। इस दौरान इनमें 375 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। उनसे मौके पर ही 2.77 लाख रुपये वसूले गए। एटीएम ने सभी रेल यात्रियों से वैधानिक टिकट लेकर यात्रा करने की अपील की। बिना बुक किए सामान ले जाने वाले यात्रियों पर भी जुर्माना लगाया गया और अवैध वैंडरों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई।
गैस सिलेंडर की घटना के बाद चेक की पेंट्री कार
इधर मदुरै में कोच में सिलेंडर फटने की घटना को देखते हुए टीम ने पेंट्री कार को भी चेक किया। उसमें गैस सिलेंडर नहीं था। यात्रियों को बाहर से खाना मंगाकर दिया जा रहा था। एटीएम ने बताया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस के पेंट्री कार में भी सिलेंडर नहीं मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।