UP News: फिरोजाबाद में लोडर की टक्कर से बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम
फिरोजाबाद में कायथा बंबा पुलिया के पास एक दर्दनाक हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। एक अनियंत्रित लोडर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी जान चली गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया मुआवजे की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। कायथा बंबा की पुलिया के पास गुरुवार की रात आठ बजे बेकाबू लोडर वाहन ने तीन दोस्तों की जान ले ली। सामने से बाइक में इतनी तेज टक्कर मारी की बाइक सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद लोडर भी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। चालक मौके से भाग गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कायथा-नारखी मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। वह मुआवजे की मांग कर रहे थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी रात 10 बजे जाम खुलवा सके।
गांव कायथा निवासी 26 वर्षीय सोनू फरिहा में मोबाइल की दुकान करता था। वह रात आठ बजे दुकान बंद करके घर आ रहा था। रास्ते में उसके गांव के दोस्त 19 वर्षीय आकाश कुशवाहा और 21 वर्षीय आमीन अली मिल गए।
दोनों दोस्तों को भी सोनू ने बाइक पर बैठा लिया। घर से एक किलोमीटर पहले सामने से आए मैक्स लोडर वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पूरी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं, बाइक सवार तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने शव उठाने नहीं दिया। शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। वे मुआवजा दिलाने और रात में ही पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे थे।
जानकारी पर सीओ टूंडला अमरीश कुमार, रजावली और फरिहा थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के काफी समझाने के बाद स्वजन ने शव नहीं उठने दिया। पौन 10 बजे एसडीएम सत्येंद्र सिंह, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद मौके पर पहुंचे।
उन्होंने रात में ही पोस्टमार्टम कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम खुल सका। इस दौरान लोगों को दूसरे रास्तों से घूम कर जाना पड़ा। सीओ अंबरीश कुमार ने बताया कि बाइक चला रहे सोनू ने हेलमेट नहीं पहना था। आकाश बीए का छात्र था, जबकि आमीन लेंटर डालने का काम करता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।