UP Electricity: यूपी में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, 150 घरों के काटे कनेक्शन; पूरे जिले में मची अफरा-तफरी
UPPCL उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में विद्युत विभाग की छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया। विद्युत विभाग ने नगला पानसहाय में ओटीएस पंजीयन शिविर लगाया। पंजीयन न कराने पर 150 घरों के कनेक्शन काट दिए गए। ग्रामीणों ने विरोध किया लेकिन कर्मचारी निरंतर कनेक्शन काटते रहे। बिजली चोरी रोकने के लिए आर्मर्ड केबल से मीटर से खंभे तक कनेक्शन कराए गए।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। विद्युत विभाग द्वारा रविवार को नगला पानसहाय में ओटीएस पंजीयन के लिए शिविर लगाया गया। किसी उपभोक्ता द्वारा पंजीयन न कराने पर संविदा कर्मचारियों ने दोपहर तीन बजे तक 150 घरों के कनेक्शन काट दिए, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस दौरान ग्रामीणों ने कनेक्शन काटने का ग्रामीणों ने विरोध भी किया।
प्रदेश सरकार ने सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 15 दिसंबर से ओटीएस लागू कर दी है। विद्युत विभाग द्वारा ओटीएस में पंजीयन कराने, बकाया बिल वसूली के लिए गांव-गांव शिविर लगाए जा रहे हैं। दरबई विद्युत सबस्टेशन पर तैनात जेई राहुल अग्रवाल ने रविवार को आकलपुर दामोदरपुर, खंजापुर गांव में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर ग्रामीणों को ओटीएस में पंजीयन कराने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीयन भी कराया।
काटे गए कनेक्शन
जेई कयामुद्दीन खान ने सुबह नौ बजे से नगला पानसहाय में शिविर लगाया। ग्रामीणों द्वारा पंजीयन न कराने पर 15 संविदा कर्मचारियों की मदद से बकाएदारों के कनेक्शन कटवाना शुरू कर दिए। इस दौरान कुछ लोगों ने कनेक्शन काटने का विरोध भी किया, फिर भी कर्मचारी दोपहर तक निरंतर कनेक्शन काटते रहे। इस दौरान बिजली चोरी रोकने के लिए दो दर्जन से अधिक घरों में आर्मर्ड केबल से मीटर से खंभे तक कनेक्शन कराए गए।
आइटीआइ में एडमिशन दिलाने के नाम पर 23 हजार की ठगी
वहीं जिले में आइटीआइ में प्रवेश दिलाने के नाम पर शातिर ने 23 हजार रुपये ठग लिए। भाई का एडमिशन न होने पर उसकी बहन ने रुपये मांगे तो शातिर ने उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोपित के विरुद्ध थाने में तहरीर दी गई है।
गांव भदान निवासी छात्रा शिवानी अपने भाई कुंदन के साथ एटा रोड पर किराए पर कमरा लेकर रह रही है। शिवानी आदर्श कृष्ण महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है, जबकि भाई आइटीआइ करना चाह रहा था। उसका आइटीआइ में प्रवेश दिलाने के लिए छात्रा ने अपनी सहेली से बात की। इसके बाद शिवम यादव नाम के युवक ने छात्रा से उसके भाई का राजकीय आइटीआइ कालेज स्वामी नगर में प्रवेश दिलाने की बात कही।
एडमीशन कराने के लिए उसने छात्रा से 23 हजार रुपये लिए। लेकिन काफी समय बाद भी जब उसका प्रवेश नहीं हुआ तो वह कालेज गई और स्टाफ से जानकारी की। कालेज स्टाफ द्वारा एडमीशन की मना करने पर दोनों भाई - बहन हैरान रह गए। इसके बाद छात्रा ने युवक से रुपये लौटाने के लिए कहा तो उसने जान से मारने की धमकी दी। भाई-बहन रविवार को थाने पर पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने आराेप की जांच किए जाने की जानकारी दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।