Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: जिस अमेरिकन युवती से हुई थी लुधियाना के लड़के की दोस्ती, उसे टूटी-फूटी अंग्रेजी बोल कर किया था इंप्रेस, अब बिछड़े दोनों

    Updated: Sat, 15 Jun 2024 03:44 PM (IST)

    Firozabad Update News विदेशी युवती और उसके मित्र को पूछताछ के बाद छोड़ा। कड़ाई से पूछताछ कक्षा 10 पास हिमांशु ने अपना घर लुधियाना में बताया। शाम को उसके मौसा छुन्नालाल आईडी प्रूफ लेकर थाने पर आए। इसके बाद युवक को उनके सिपुर्द कर दिया गया। वहीं दिल्ली जाने के बाद युवती ने इंस्पेक्टर को वाट्सएप पर धन्यवाद दिया और हिमांशु के बारे में पूछा।

    Hero Image
    Firozabad News: थाने में बैठी अमेरिकन युवती और युवक।

    संवाद सहयोगी, शिकोहाबाद (फिरोजाबाद)। अमेरिकी युवती और उसके दोस्त से आईबी और एलआईयू की टीम ने देर रात तक थाने में पूछताछ की। वीजा और पासपोर्ट सही मिलने पर युवती को अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ रात 12 बजे प्राइवेट बस से दिल्ली भिजवा दिया। जबकि युवक को शुक्रवार शाम उसका आईडी प्रूफ देखने के बाद उसके मौसा के सिपुर्द किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली 19 वर्षीय ब्रूकलिन कार्नले की पब्जी गेम खेलते-खेलते कुछ माह पहले लुधियाना के गांव कनैच निवासी हिमांशु से दोस्ती हो गई। ब्रकूलिन तीन माह पूर्व चंडीगढ़ पहुंची और अपने दोस्त यूवी वांगो के साथ उसके फ्लैट में रही। इसके बाद दिल्ली पहुंची और हिमांशु से मिली जो वहां एक फैक्ट्री में काम करता है।

    दिल्ली लौट रहे थे दोनों

    पांच मई को हिमांशु उसे लेकर अपने मौसी के घर औरैया के गांव सिवानपुर आ गया। गुरुवार रात दोनाें लोग इटावा डिपो की बस से दिल्ली लौट रहे थे। इस बीच बस के चालक-कंडक्टर बस को लेकर थाने पहुंचे। इसके बाद दोनों से पुलिस ने पूछताछ शुरू किया। आईबी और एलआईयू की टीम ने भी दोनों से ढाई घंटे पूछताछ की। युवती का पासपोर्ट 2032 और वीजा 2028 तक वैध मिला।

    युवक के पास उसका आईडी प्रूफ नहीं था। इसके बाद पुलिस ने युवती को दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित रिश्तेदार के पास भिजवा दिया। जबकि युवक को थाने में रोक लिया गया। वह बार-बार जांच एजेंसियों को गुमराह कर रहा था। कभी इटावा तो कभी पंजाब अपना घर बताता रहा। एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आईडी प्रूफ देखने के बाद युवक को उसके मौसा के सिपुर्द किया गया।

    ये भी पढ़ेंः यूपी के युवक के साथ बस में बैठी थी अमेरिकी युवती, चालक को हुआ शक तो पहुंचा थाने, फिर…

    ये भी पढ़ेंः आगरा पुलिस कमिश्नर के एक्शन से महकमे में खलबली; लखनऊ तक पहुंची कार्रवाई की गूंज, सफाई देने पहुंचे निलंबित पुलिसकर्मी

    युवती इंस्पेक्टर को फोन कर युवक को छोड़ने के लिए कहती रही

    ब्रूकलिन कार्नले शुक्रवार दिन में भी इंस्पेक्टर अनिल कुमार को बार-बार फोन कर युवक को छोड़ने के लिए कहती रही। उसका कहना था कि हिमांशु का कोई दोष नहीं है। जब उसे छोड़ दिया गया तो हिमांशु को भी छोड़ दिया जाए। वह युवक को दिल्ली बुला रही थी।

    गूगल ट्रांसलेट की मदद से दोनों करते थे बात-

    अडानी लोजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले हिमांशु ने पुलिस को बताया कि उसे मामूली अंग्रेजी आती है। इसलिए कभी वह टूटी-फूटी अंग्रेजी बोल कर तो कभी गूगल ट्रांसलेट की मदद लेकर युवती से बात करता था।