Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: एक मिनट 16 सेकंड में बरसाए 17 बार डंडे... रेलवे कर्मचारी को दबंगों ने रास्ता घेरकर पीटा

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:07 PM (IST)

    फिरोजाबाद के टूंडला में एक रेलवे कर्मचारी शाहरुख को दबंगों ने रास्ते में घेरकर पीटा। आरोपियों ने उस पर डंडों से 17 बार प्रहार किया और थप्पड़ भी मारे। शाहरुख ने सचिन चौधरी और उसके साथियों पर आरोप लगाया है। एक अन्य घटना में टूंडला में एक कैंटर में पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे कैंटर क्षतिग्रस्त हो गया।

    Hero Image
    इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित रेलवे अस्पताल के समीप युवक को पीटने का वीडियो : वीडियो ग्रेव

    जागरण टीम, फिरोजाबाद/टूंडला। रेलवे अस्पताल के एक कर्मचारी को दबंगाें ने रास्ते में घेर कर जमकर पीटा। एक मिनट 16 सेकंड में उस पर 17 बार डंडे से प्रहार किया और छह थप्पड़ लगाए। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेस्टकैंप रेलव कालोनी निवासी शाहरुख ने बताया कि वह रेलवे अस्पताल वाहन चालक है। सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे ड्यूटी पर जाते समय बाइक से आए तीन युवकों ने उसे रोक लिया। इसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी। हमलावरों में शामिल सचिन चौधरी निवासी चुल्हावली जिम का संचालन करता है।

    पीड़ित ने आरोपितों के विरुद्ध तहरीर दी है। इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध शांति भंग की धारा में कार्रवाई की गई है।

    सड़क पर रोक दिया कैंटर, पीछे से घुसा वाहन

    आगरा की ओर से आ रहे कैंटर में पीछे से आ रहा अज्ञात वाहन घुस गया, जिसमें कैंटर क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन का चालक वाहन लेकर भाग गया। दुर्घटना मंगलवार सुबह पांच बजे की है।

    इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया कि राजू निवासी फतेहपुर कैंटर लेकर आगरा से फतेहपुर जा रहा था। चालक ने संगम मैरिज होम के सामने सड़क पर ही कैंटर को खड़ा कर दिया। जिसके चलते पीछे आ रहे अज्ञात वाहन ने कैंटर में पीछे से टक्कर मार दी। इससे बड़ा हादसा टल गया।