Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firozabad News: कबूतर पकड़ने कोशिश में छत से गिरा तीन वर्षीय बच्चा, पड़ोसी ने पिता पर लगाया हत्या का आरोप

    फिरोजाबाद के लाइनपार इलाके में एक दर्दनाक घटना हुई। तीन साल का तरुण नाम का बच्चा कबूतर पकड़ने की कोशिश में छत से गिर गया और उसकी मौत हो गई। परिवार किराए के मकान में रहता था। एक पड़ोसी ने बच्चे के पिता पर हत्या का आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस ने जांच की। जांच में यह एक दुर्घटना निकली।

    By Rajneesh Kumar Mishra Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 24 Aug 2025 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। कबूतर पकड़ने के प्रयास में लाइनपार क्षेत्र के आजाद नगर में तीन वर्षीय बच्चे की शुक्रवार रात छत से गिरकर मृत्यु हो गई। इससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। इस बीच पड़ोसी ने पिता पर हत्या करने का आरोप लगाया तो पुलिस पहुंच गई। हालांकि मामला दुर्घटना का ही निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरेया में बाबरपुर, अजीतमल निवासी अजय गुप्ता परिवार सहित यहां राकेश शंखवार के मकान में पत्नी और चार बच्चों के साथ किराए पर रहते है। वह कबूतर भी पालते हैं।

    लाइनपार के आजाद नगर मोहल्ले में शुक्रवार रात की घटना

    कुछ दिन पहले कबूतरों को अपने घर औरैया छोड़ दिया था। शुक्रवार रात 10 बजे वह फिर से कुछ कबूतर लेकर घर पहुंचा। इस दौरान कबूतर पकड़ने के प्रयास में अजय का बेटा तरुण छत से नीचे गिर गया। उसके सिर और पीठ में काफी चोट आईं। उसे तुरंत लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

    किराए पर रहता है परिवार, पड़ोसी ने लगाया हत्या का आरोप

    वहीं एक पड़ोसी ने पुलिस को पिता द्वारा हत्या की सूचना दे दी गई। इस पर लाइनपार पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर राजेश पांडेय ने बताया कि आपसी विवाद के चलते हत्या का आरोप लगाया गया था। प्रारंभिक जांच में इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई।

    दोस्त ने नहीं दी उधार दी 12 लाख रुपये की रकम

    कारोबार के नाम पर 12 लाख रुपये उधार लेकर दोस्त बदल गया। अब रकम वापस मांगने पर धमकी दे रहा है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की है। थाना उत्तर में कस्तूरबा नगर जैन नगर निवासी संतोष कुमार गुप्ता ने तहरीर दी है। इसमें आरोप लगाया है कि उनका तरूण कुमार राजौरिया निवासी मुहल्ला रामनगर, (चौड़ी गली) गली नं एक, निकट माता मंदिर से लंबे समय से पारिवारिक व व्यापारिक संबंध रहे हैं।

    रुपये वापस मांगने पर टालमटोल करता रहा

    तरुण ने कारोबार बढ़ाने के नाम पर 12 लाख रुपये अगस्त 2022 में उधार लिए थे। एक वर्ष में रकम वापस करने का वादा किया था। समय बीतने पर रकम मांगी तो टालमटोल करते रहे। अधिवक्ता के जरिए नोटिस दिया तो रंजिश मानकर तरुण इस वर्ष 25 अप्रैल को अपने दो साथियों के साथ उनके घर आया। उसने गाली गलौज करते मारपीट की। थाने में सूचना दी थी लेकिन कार्रवाई न होने पर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। इंस्पेक्टर संजुल पांडेय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।