Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुएं में जहरीली गैस से एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत, एक-एक कर उतरे और...

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 07:27 AM (IST)

    एक का मोबाइल उसमें गिर पड़ा। इसी के पास उनका ट्यूवबैल भी है। चारों ने मोबाइल निकालने के लिए एक रस्सा को पेड़ से बांध कर कुआं में उतरे। सबसे पहले अजय उतरा, लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी कोई हलचल नहीं मिली।

    Hero Image

    तीनों मृतकों की फाइल फोटो।

    संस, जागरण. शिकोहाबाद। गांव के बाहर बने एक कुआं के पास खेत पर एक ही परिवार के चार युवक दोपहर 12 बजे के करीब पहुंचे। खेत के एक किनारे पर खड़े पीपल के नीचे एक प्राचीन कुआं है। जो कई सालों से बंद पड़ा है। उसमें खेत स्वामियों ने खरपतवार काट कर डाल दिया है। बारिश के कारण कुआं में जहरीली गैस मीथेन बन गई।
    मंगलवार दोपहर को चारों भाई खेत पर बने कुआं के पास पहुंचे और वहीं बैठ कर आपस में चर्चा करने लगी। इसी दौरान एक का मोबाइल कुआं में किसी तरह गिर गया। जिसको निकालने के लिए तीन युवक एक के बाद एक करके रस्सी के सहारे कुआं में उतरे, लेकिन एक भी बाहर नहीं आ सका। इसके बाद चौथे साथी ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेत पर गए थे सभी

    नगला पोहपी निवासी 27 वर्षीय चंद्रवीर, 32 वर्षीय अजय, 30 वर्षीय ध्रुव और गौरव ये चारों लोग दोपहर 12 बजे प्रतिदिन की भांति मंगलवार को खेत पर गये थे। इन सभी युवकों के आसपास ही खेत हैं। खेतों के बीचोंबीच किनारे पर दो पीपल के पेड़ खड़े हैं। उनके नीचे प्राचीन कुआं है, जो पानी ना होने की वजह से कई सालों से बंद पड़ा है। इसमें किसान खेतों में निकलने वाले खतपतवार को फेंक देते थे। जिसकी वजह से कुआं काफी बंद हो गया था,लेकिन इसके बाबजूद लगभग 30 फीट खाली था।

    गिर गया एक का मोबाइल

    मंगलवार को एक ही परिवार के लगने वाले चारों भाई। दोपहर 12 बजे खेत पर पहुंचे। यहां चारों लोग कुआं के पास बैठे हुए थे, तभी एक का मोबाइल उसमें गिर पड़ा। इसी के पास उनका ट्यूबवेल भी है। चारों मोबाइल निकालने के लिए एक रस्सा को पेड़ से बांध कर कुआं में उतरे। सबसे पहले अजय उतरा, लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी कोई हलचल नहीं मिली। इसके बाद चंद्रवीर और ध्रुव भी उतरे, लेकिन कुआं में उतरते ही उनकी जहरीली गैस (मीथेन) से दम घुट गई और नीचे गिर पड़े। जब तीनों युवकों की कोई हलचल नहीं मिली तो गौरव ने इसकी जानकारी स्वजनों और ग्रामीणों को दी।

     

     

    मौके पर पहुंचे गांव वाले

    सूचना मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में कुआं पर पहुंच गए और उन्होंने थाना पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी। एक साथ तीन युवकों के कुआं में गिरने की खबर लगते ही प्रशासन घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा। एडीएम विशु राजा, एसपी ग्रामीण त्रिगुन विशेन के अलावा एसडीएम डा गजेंद्र पाल सिंह, एसडीएम सिरसागंज विकल्प, सीओ प्रवीन कुमार, तहसीलदार कीर्ति चौधरी और आधा दर्जन से अधिक थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।

    दमकल की टीम भी पहुंची

    फायर ब्रिगेड के प्रभारी ब्रजेश कुमार की टीम भी पहुंच गए। पुलिस और प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की मदद से लगभग चार घंटे बाद तीनों शवों को कुआं से एक एक कर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कालेज एंबुलेंस से भेज दिया। हादसे के बाद मृतक युवकों के परिवार में कोहराम मच गया। घटना के समय मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला और पुरुष एकत्रित रहे।

    घटना के बाद भी नहीं पहुंचे डीएम और एसएसपी

    कुआं में एक ही परिवार के तीन युवकों के गिरने की जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासन बचाव कार्य में जुटा रहा। जनपद के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लेकिन जनपद के डीएम और एसएसपी घटना के लगभग चार घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे।

    एक ही परिवार के तीन युवकों की मृत्यु से गांव में शोक, नहीं जले चूल्हे

    नगला पोहपी में एक ही परिवार के तीन युवकों की जहरीली गैस मीथेन वाले कुआं में गिरने से मृत्यु हो गई। जिसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को गांव में चूल्हा नहीं जले। ज्यादातर महिला-पुरुष छह बजे तक घटना स्थल पर रहे और उसके बाद जिला अस्पताल चले गये। बड़ी घटना होने से पूरे गांव में किसी के यहां चूल्हा नहीं जला।

    चार भाइयों में ध्रुव सबसे बड़ा

    चार भाइयों में ध्रुव सबसे बड़ा है। जबकि अजय दो भाई हैं। वह भी परिवार में बड़ा है। वहीं चंद्रवीर दो भाइयों में छोटा है। तीनों युवकों की शादी हो चुकी है। तीनों पर बच्चे हैं। अजय की पत्नी पिंकी का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं उसके दो बच्चे विवेक और शूर्यवंश हैं। उसकी मां अरुणादेवी का बुरा हाल है। वहीं चंद्रवीर की पत्नी किरन और उसके दो बच्चे आरव और आरवी है। अजय की पत्नी पिंकी मायके में थीं। उसके बच्चे विवेक व सूर्यवंश हैं। वहीं चंद्रवीर की मां उर्मिला मां और पत्नी किरन है। उस पर दो बच्चे हैं आरव (3) और आरवी (2) वहीं ध्रुव की मां ऊषा है। ध्रुव पर एक बेटा है डेढ़ साल का जिसे परिवार के लोग बाबू के नाम से बुलाते हैं।

    चार चार लाख रुपये की मिलेगी मदद


    घटना के बाद एडीएम विशु राजा ने बताया की सभी के स्वजनों को चार चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

    comedy show banner