कार्यकर्ताओं पर टिकी है पार्टी की नींव: प्रेमपाल
जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान ग्रामीणों ने की अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग।
-जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान
-ग्रामीणों ने की अघोषित बिजली कटौती की मांग
संवाद सहयोगी, टूंडला: शुक्रवार को नव निर्वाचित विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बूथ अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक व सेक्टर प्रभारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
नगला सिघी के माता सीयर देवी मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की नींव होता है। यह कार्यकर्ताओं की ही मेहनत का नतीजा है कि पार्टी ने उप चुनाव में जीत हासिल की है। वह सदैव जनता के बीच रहकर उनकी समस्याएं निपटाने का काम करेंगे। ग्रामीणों ने चुनाव के बाद की जा रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर नाराजगी जताई। कहा कि थोड़े से बकाए पर भी किसानों के कनेक्शन काट जा रहे हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों ने अनवारा में अधूरे पड़े पुल को पूरा कराने की मांग की। उन्होंने सारी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। इस दौरान देवकरन दिलावर, योगेश उपाध्याय, अजय शर्मा, महीपाल सिंह, नेत्रपाल, बंशीधर, ब्रजमोहन बघेल, निशांत पचौरी, धर्मेन्द्र बघेल, कालीचरण, महेंद्र सिंह, जगदीश, ओसपाल, बाबूराम, लोकेश आदि मौजूद रहे।
नव निर्वाचित विधायक का नगर में हुआ स्वागत
टूंडला: नव निर्वाचित भाजपा विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया। स्टेशन रोड पर हिदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष संजय प्रताप सिंह,कुलदीप शर्मा, मोहन सिंह जादौन, प्रिस जादौन आदि मौजूद रहे। विद्या संबंर्धिनी धर्मशाला में भाजपा नगर अध्यक्ष रूपेश शुक्ला, रामतीर्थ चक, अवधेश पालीवाल, डॉ. गौतम सिंह नौहवार, सुशील पौनियां, दुष्यंत जादौन, संजय परमार, दिलीप गौड़, आशू चक आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।