Firozabad News: बंदरों की लड़ाई से थमीं तेजस राजधानी समेत कई ट्रेनें, स्टेशन के पास ओएचई इंसुलेटर तोड़ा, आधा घंटे बाद चालू
बंदरों की लड़ाई से थमा यातायात खड़ी रहीं तेजस राजधानी समेत कई ट्रेनें। शनिवार सुबह स्टेशन के पास ओएचई इंसुलेटर तोड़ा आधा घंटे बाद चालू हो सका ट्रैक। रेलवे स्टेशन पर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा बंदरों का आंतक रेल प्रशासन का नहीं ध्यान। रेलवे स्टेशन पर बंदरों का काफी आतंक है। जो बढ़ता ही जा रहा है। ये बंदर कई यात्रियों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुके हैं।

संवाद सहयोगी, टूंडला/फिरोजाबाद। टूंडला रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह बंदरों के झुंड में हुई लड़ाई से अप लाइन पर आधा घंटे तक रेल यातायात थमा रहा। ओएचई विद्युत लाइन फेल होने से तेजस राजधानी सहित ट्रेनें जहां की तहां खड़ी रह गईं। आधा घंटे बाद खराब दूर कर यातायात शुरू कराया गया।
बंदरों पर ध्यान नहीं दे रहा रेल प्रशासन
बंदरों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाइ न करने की अनदेखी शनिवार को हजारों यात्रियों के लिए मुसीबत का कारण बन गई। सुबह साढ़े छह बजे प्लेटफार्म पर बंदर लड़ते हुए प्लेटफार्म से ओएचई पोल तक पहुंच गए।
वहां बंदरों ने पोल पर लगे इंसुलेटर को पकड़कर हिला दिया, जिससे वह टूट गया और तार हवा में लटक गया। जिससे अप लाइन पर विद्युतापूर्ति भंग हो गई। इसके बाद स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनें अपने पिछले सिग्नल पर खड़ी हो गईं। इस घटना से रेल प्रशासन में खलबली मच गई।
ये भी पढ़ेंः Amangarh Tiger Reserve: जंगल सफारी के शाैकीन हैं जो आइये अमानगढ़, देखिए बाघ, हिरन और हाथियों का रोमांच
टूटे इंसुलेटर बदलकर सही करी आपूर्ति
नियंत्रण कक्ष के निर्देश पर तत्काल मौके पर ओएचई डिपार्टमेंट को भेजा गया। कर्मचारियों ने टूटे इंसुलेटर को बदल कर आपूर्ति सही कराई। इसके बाद ट्रेनों का संचालन सुचारू हो सका।
ये गाड़ियां प्रभावित
इस दौरान हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, लिच्छवी एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, तेजस राजधानी एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेन प्रभावित रहीं। ट्रेनों के बीच रास्ते में खडे़ रहने से रेलयात्री परेशान रहे।
इस संबंध में सहायक यातायात प्रबंधक सुरेंद्र प्रकाश ने बताया कि बंदरों के आपस में झगड़ा करने की वजह से इंसुलेटर टूट गया था। इससे 10 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।