Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP में अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात, SIR को लेकर प्रो. रामगोपाल यादव ने कही ये बात

    By Nikunj Yadav Edited By: Prateek Gupta
    Updated: Sat, 13 Dec 2025 06:26 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने उत्तर प्रदेश में अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात होने की बात कही। उन्होंने एसआइआर में धांधली ...और पढ़ें

    Hero Image

    फिरोजाबाद में पत्रकारों से बात करते प्रो. रामगोपाल यादव।

    संस, जागरण.शिकोहाबाद (फिरोजाबाद)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा, उत्तर प्रदेश में अघोषित इमरजेंसी लागू हो रखी है। 

    पत्रकारों से वार्ता के दौरान राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने कहा कि एसआइआर में धांधली को लेकर सरकार और उसके मंत्री अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं। हमारे पास फ़ोटो और वीडियो हैं।

    जिनमें भाजपा के मंत्री और पदाधिकारी सभी जगह बैठक करके अधिकारियों पर दबाब बना कर वोट बनवा रहे है, लेकिन हम और हमारी पार्टी भी पूरी तरह से तैयार है। वहीं सोनिया गांधी द्वारा नागरिकता से पहले से वोट डालने के आरोप को झूठा बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिगो एयरलाइंस के मामले में उन्होंने कहा कि एक बड़ी कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए इस कंपनी को अव्यवस्थित किया जा रहा है। वहीं जब उनसे पूछा कि सरकार ने प्रदेश में एस्मा लगा दिया है।

    इस पर उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। प्रदेश में तो पहले से ही इमरजेंसी लगी हुई थी। सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे को अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

    लेकिन अगर किसी मंत्री या मुख्यमंत्री के विरुद्ध एक भी शब्द बोल दिया जाए तो मुकदमा लिख जाता है। इस दौरान पूर्व एमएलसी डॉ. दिलीप यादव, जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह, डॉ. सुखेंद्र सिंह, डॉ. मनोज यादव, पूर्व प्रोफेसर रामखिलाड़ी यादव, विजय आर्या, नरेंद्र यादव, पीयूष यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।