Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firozabad News: लोकसभा चुनाव में रोडवेज बसों की कमी, भटक रहे यात्री; गर्मी में करना पड़ रहा घंटों इंतजार

    Firozabad News लोकसभा चुनाव के चलते रोडवेज बसों की यात्रियों को काफी कमी खल रही है। भीषण गर्मी में उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है। दूसरे जिलों में चुनाव ड्यूटी के लिए अर्धसैनिक पुलिस फोर्स व होमगार्ड जवानों को पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों का अधिग्रहण किया गया है। इसके चलते रोडवेज बसों की संख्या काफी कम हो गई है।

    By Vimal Kumar Kulshrestha Edited By: Swati Singh Updated: Fri, 26 Apr 2024 02:05 PM (IST)
    Hero Image
    लोकसभा चुनाव में रोडवेज बसों की कमी, भटक रहे यात्री; गर्मी में हाल-बेहाल

    जागरण टीम, फिरोजाबाद। लोकसभा चुनाव के चलते रोडवेज बसों की यात्रियों को काफी कमी खल रही है। भीषण गर्मी में उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है। वहीं डग्गेमार वाहन चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं।

    दूसरे जिलों में चुनाव ड्यूटी के लिए अर्धसैनिक, पुलिस फोर्स व होमगार्ड जवानों को पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों का अधिग्रहण किया गया है। इसके चलते रोडवेज बसों की संख्या काफी कम हो गई है।

    चुनाव के चलते कम हो गई बसें

    स्थानीय बस स्टैंड पर सामान्य दिनों में प्रतिदिन 100 से अधिक बसों का आवागमन होता है, जो अब घटकर 65-70 रह गई हैं। एआरएम शशी रानी ने बताया कि शिकोहाबाद डिपो में 80 बसें हैं। इनमें 29 बसों का अधिग्रहण किया गया था। इसमें 10 वापस आ गई हैं। यात्रियों की समस्या को देखते हुए बसों के चक्कर बढ़ा दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने सुनाई अपनी समस्याएं

    दिल्ली जाने के लिए एक घंटे से सुभाष तिराहे पर खड़ा हूं, लेकिन कोई बस नहीं आ रही है। तपती गर्मी में बस का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है। प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। -सौरभ यादव, खेड़ा मुहल्ला, शिकोहाबाद

    कारोबार के संबंध में अक्सर आगरा आना-जाना रहता है। पहले सुभाष तिराहे पर आसानी से बस मिल जाती थी, लेकिन अब काफी देर खड़े रहना पड़ता है। चुनाव के चलते समस्या है। - मनीष कुमार, मेला वाला बाग, शिकोहाबाद

    यह भी पढ़ें: बड़े अधिकारियों को बचाने के लिए जद्दोजहद, संविदा कर्मचारियों को हटा रहे अफसर; लखनऊ में घटी दो बड़ी घटनाएं