फिरोजाबाद में एक और शिक्षामित्र ने फांसी लगाकर दी जान
आत्महत्या करने वाले शिक्षामित्र के साथियों का कहना है कि वो डिप्रेशन में थे सरकार के फैसले को लेकर। ...और पढ़ें

फिरोजाबाद (जेएनएन)। यूपी में शिक्षामित्रों का प्रदर्शन लगातार पांचवें दिन भी जारी है। रविवार को भी शिक्षा मित्रों ने कई जगहों पर सड़कों पर उतरकर विरोध किया और जाम लगा दिया। फिरोजाबाद के फरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम खुसकपुर में शिक्षामित्र सत्य प्रकाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
वह प्राथमिक विधालय में मछरिया ब्लाक खैरगढ़ में समायोजित शिक्षामित्र के रूप में कार्यरत था। लगातार मुख्यालय पर आयोजित धरने में भाग ले रहे थे लेकिन आज नहीं आए। डिप्रेशन में थे सरकार के फैसले को लेकर। अभी करीब छह बजे शाम को घर के अंदर फांसी लगाई थी।
लखीमपुर में पांच दिनों से बीएसए आफिस पर चल रहा धरना धरने में बैठी समायोजित शिक्षका शमा परवींन बेहोश हो गयी वहीं समायोजन रद्द होने से आंदोलित कुशीनगर के शिक्षा मित्रों ने सोमवार को कसया स्थित सांसद राजेश पाण्डेय के आवास का चार घंटे तक घेराव किया।
यह भी पढ़ें: अब से राज्य में शाम से रात 9 बजे तक नहीं कटेगी बिजली
सांसद के अलावा किसी और को पत्रक न देने पर अड़े शिक्षा मित्रों ने कई बार उग्र तेवर दिखाए। एक बार हाईवे जाम की भी सुगबुगाहट हुई। बाद में सांसद के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे भाजपा के जिला महामंत्री मारकण्डेय शाही ने मान-मनौव्वल कर शिक्षा मित्रों से सांसद को संबोधित ज्ञापन लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।