फिरोजाबाद में ननिहाल आए युवक को कमरे में बंद कर पीटा, पांच पर प्राथमिकी दर्ज
शिकोहाबाद में भाई दूज पर मायके आई महिला के बेटे को गांव के ही कुछ लोगों ने कमरे में बंद कर पीटा, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके अतिरिक्त, शहर में दो ट्रैक्टर चोरी हो गए और एक युवती भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, शिकोहाबाद। भाई दूज पर मायके आई महिला के बेटे को गांव के ही पांच लोगों ने कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने घायल का चिकित्सीय परीक्षण कराकर पांच आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना दक्षिण क्षेत्र के मुहल्ला नई बस्ती रेलवे स्टेशन निवासी पार्वती गुरुवार को बेटे रवि के साथ नौशेहरा में आई थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव के लोगों ने उसके बेटे के साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर कमरे में बंद कर लात-घूंसों से पीटा गया।
इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर राजकुमार, हिमांशु, विजय कुमार, गुलशन और मोहित निवासी नौशहरा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
घर के बाहर से चोरी गए दो ट्रैक्टर
घर के बाहर खड़े दो ट्रैक्टर चोरी होने का मामला सामने आया है। एक घटना प्रोफेसर कालोनी के समीप सर्विस रोड की तो दूसरी शिव वाटिका मैनपुरी रोड की है। दोनों घटनाओं में आरोपित ट्रैक्टर चोरी कर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में लगी है।
फरिहा के गांव मछरिया निवासी अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने प्रमोद कुमार निवासी आवबाग कालोनी मैनपुरी को ट्रैक्टर चालक के रूप में रखा था। उसने 19 अक्टूबर की रात में ट्रैक्टर सर्विस रोड पर प्रोफेसर कालोनी के पास खड़ा किया था।
सुबह उठे तो देखा कि ट्रैक्टर गायब था। कुछ देर बाद पता चला कि बबलू निवासी ओम नगर का ट्रैक्टर मैनपुरी रोड स्थित शिव वाटिका के पास से चोरी चला गया है। इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है।
निजी अस्पताल में काम करने वाली युवती को ले गया युवक
निजी अस्पताल में काम करने वाली युवती को एक युवक लेकर चला गया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। एक गांव निवासी युवती प्रतिदिन सुबह नौ बजे घर से निकलती थी और शाम छह बजे घर लौटती थी। शुक्रवार रात में वह गायब हो गई। पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर तलाश में लगी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।