Move to Jagran APP

Firozabad News: बड़ा हादसा टला! शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ने किया रेड सिग्नल पार, रेल प्रशासन में मची खलबली

शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया। तेज रफ्तार दौड़ रही सुपरफास्ट सीमांचल एक्सप्रेस लाल सिग्नल पार कर 800 मीटर दूर स्टेशन तक पहुंच गई। स्टेशन मास्टर ने ओएचई काटकर ट्रेन को रोक और गनीमत ये रही कि वहां पहले से कोई ट्रेन नहीं खड़ी थी। चालक का कहना है कि इंजन के ब्रेक फेल होने के कारण सिग्नल ओवर सूट हुआ।

By Jagran News Edited By: Shoyeb AhmedPublished: Tue, 09 Jan 2024 03:00 AM (IST)Updated: Tue, 09 Jan 2024 03:00 AM (IST)
शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर सीमांचल एक्सप्रेस ने किया रेड सिगनल पार

जागरण टीम, फिरोजाबाद। Seemanchal Express Train Crossed Red Signal: सोमवार शाम शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा होने से बचा। तेज रफ्तार दौड़ रही सुपरफास्ट सीमांचल एक्सप्रेस (Seemanchal Express) लाल सिग्नल पार कर 800 मीटर दूर स्टेशन तक पहुंच गई।

loksabha election banner

गनीमत थी कि वहां पहले से कोई ट्रेन नहीं खड़ी थी। स्टेशन मास्टर ने ओएचई काटकर ट्रेन को रोका। चालक का कहना है कि इंजन के ब्रेक फेल होने के कारण सिग्नल ओवर सूट हुआ। ढाई घंटे बाद मालगाड़ी का इंजन लगाकर आगे भेजा गया।

सोमवार शाम की है घटना

रेलवे ने मामले की संयुक्त जांच के आदेश दिए हैं और ये घटना सोमवार शाम 5.38 बजे की है। ट्रेन संख्या सीमांचल एक्सप्रेस (12487) जोगबनी से आनंद विहार जा रही थी।

शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रुकने के लिए होम सिग्नल लाल किया गया था, लेकिन चालक ने सिग्नल ओवर सूट कर दिया। इसके बाद ट्रेन अपनी रफ्तार से दौड़ती हुई स्टेशन पर पहुंच गई। यह देख स्टेशन प्रशासन में खलबली मच गई। तुरंत ओएचई काटकर ट्रेन को रोका गया।

ये भी पढ़ें- मैं CBI अफसर हूं, तुम्हारी Life बना दूंगा, मेरे कमरे पर आओ- नौकरी लगवा दूंगा- जब लड़की को पता चली सच्चाई तो...

जांच के दिए आदेश

कानपुर हेड क्वार्टर के लोको पायलट गिरीश कुमार व सहायक लोको पायलट अजय कुमार ने कंट्रोल और स्थानीय अधिकारियों को बताया, इंजन के ब्रेक फेल होने के कारण ओवर सूट हुआ है।

बाद में ओएचई चालू कर ट्रेन को पीछे लाकर स्टेशन पर ठीक से खड़ा कराया गया। प्रयागराज रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित ¨सह ने बताया कि मामले की संयुक्त जांच के आदेश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेस पर टोल टैक्स से मिलेगी राहत, नोएडा एयरपोर्ट जाने के लिए जून तक तैयार होगी एक और सर्विस रोड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.