Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    School Close In Firozabad: आजमगढ़ के प्रिंसिपल और टीचर के समर्थन में सड़कों पर निकले शिक्षक शिक्षिकाएं

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 12:37 PM (IST)

    Firozabad School Closed News आजमगढ़ की घटना के विरोध में निकाला मौन जुलूस बंद रहे स्कूल। सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन के नेतृत्व में हुआ आयोजन। संचालकों ने मुख्यमंत्री से की निष्पक्ष जांच कराने की मांग। आजमगढ़ के चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में छात्रा की छत से गिरकर हुई मृत्यु के प्रकरण में प्रधानाचार्य व शिक्षक पर मुकदमा कर जेल भेजे जाने के विरोध।

    Hero Image
    Firozabad School Closed News: फिरोजाबाद में मौन जुलूस निकालते शिक्षक शिक्षिकाएं।

    फिरोजाबाद, जागरण टीम। आजमगढ़ के एक स्कूल में छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के बाद प्रधानाचार्या और शिक्षकों की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन के नेतृत्व में प्राइवेट स्कूल बंद रखे गए। स्कूल संचालकाें और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विवेकानंद चौक से सुभाष तिराहा तक मौन जुलूस निकाला। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा

    सुबह साढ़े सात बजे एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मयंक भटनागर के नेतृत्व में संचालक, शिक्षक-शिक्षिकाएं विवेकानंद चौक पर एकत्रित हुए। इसके बाद यहां से मौन जुलूस शुरू हुआ। जो रोडवेज बस स्टैंड होते हुए सुभाष तिराहा पर पहुंचकर संपन्न हुआ। यहां सिटी मजिस्ट्रेट संगीता गौतम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि 31 जुलाई को आजमगढ़ के चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज में छात्रा द्वारा आत्महत्या करना बहुत ही दुखद है, लेकिन इस मामले में बिना जांच किए ही पुलिस द्वारा प्रधानाचार्या, शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को निष्पक्ष जांचकर कार्रवाई करनी चाहिए थी। ऐसा नहीं होने पर प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों ने स्कूल बंद रखने का आह्वान किया था। जो सफल रहा। वहीं बुधवार को काली पट्टी बांधकर विरोध जताया जाएगा।

    ये रहे मौजूद

    मौके पर जिला प्रभारी रूपाली भटनागर, शालिनी एडवर्ड, संदीप कुमार, गुरुनानक सिंह, मोहम्मद कामरान आदि उपस्थित रहे। इधर इंटर तक के जिन छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को स्कूल, कालेज बंद होने की जानकारी नहीं थी, उन्हें स्कूल आकर लौटना पड़ा।