फिराेजाबाद में नरेश उत्तम बोले, 'महंगाई-बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जाएंगे जनता के बीच', बूथ होगा मजबूत
Firozabad News In Hindi ये पहला अवसर है जब सपा प्रदेश अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के अन्य नेता बूथ प्रभारी सह प्रभारी सेक्टर और जोन प्रभारियों से सीधे संवाद करेंगे। उन्हें बताएंगे कि पार्टी की किन उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना है। पारंपरिक मतदाताओं को जोड़े रखने के साथ ही दूसरी पार्टियों के मतदाताओं में कैसे सेंध लगानी है।

फिरोजाबाद, जागरण टीम। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जागरण से कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ी जाति की जनगणना के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी। शनिवार शाम पूर्व एमएलसी डा. दिलीप यादव के आवास पर आए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महंगाई से हर वर्ग दुखी है।
सपा के अलावा और कोई दल इस मुद्दे पर जनता की आवाज नहीं उठा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री शिवपाल यादव के साथ आने से पार्टी को लोस चुनाव में लाभ मिलेगा। निकाय चुनाव में इसका असर दिखाई दिया है। वार्ता के समय पूर्व सांसद अक्षय यादव, सपा के तीनों विधायक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण शिविर में एकजुटता का संदेश देंगे
आने वाले लोकसभा चुनाव में सपा बूथ प्रबंधन से जीत की राह बनाने में जुटी है। पहली बार बूथ प्रभारी और सह प्रभारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सीधे संबोधित करेंगे। वहीं उनके साथ मंच पर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह भी उपस्थित रहकर एकजुटता का संदेश भी देंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में सपा को प्रदेश में करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके लिए भाजपा के ताकतवर होने के साथ ही सैफई परिवार में छिड़ी रार को जिम्मेदार माना गया।
सपा ने अक्षय यादव को मैदान में उतारा था
फिरोजाबाद सीट से सपा ने राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के पुत्र और सिटिंग सांसद अक्षय यादव को फिर से मैदान में उतारा था। इसके बाद भी चाचा शिवपाल सिंह ने यहां से चुनाव लड़ा। इससे परिवार की रार पूरी तरह खुलकर सामने आ गई थी। परिणाम ये हुआ कि चाचा-भतीजे दोनों हार गए और जीत भाजपा के डा. चंद्रसेन जादौन की हुई। सपा इस बार भी अक्षय यादव को उतारने की तैयारी कर रही है। उनकी जीत में कोई अड़चन न आए इसके लिए अभी से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
रविवार को राजा का ताल स्थित एफएम रायल में होने वाले प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव और पूर्व सांसद अक्षय यादव भी मंच साझा करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष दोपहर 12 बजे लखनऊ से चलेंगे। वहीं शिवपाल यादव का दोपहर 12 बजे शिविर में आना प्रस्तावित है। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल शनिवार शाम को ही आ गए। सपा इस बार मतदाता सूची को लेकर भी सजग है। इसलिए शिविर में बूथ लेवल एजेंट भी बुलाए गए हैं। जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने बताया कि शिविर में स्वामी प्रसाद मौर्य भी आएंगे। शनिवार दोपहर पूर्व सांसद ने एफएम रायल जाकर तैयारियों का जायजा लिया।
शिवपाल के साथ आने से सपा को मिलेगा लाभ
शिवपाल यादव के इस चुनाव में साथ आने से सपा को लाभ मिल सकता है। पिछला चुनाव अक्षय यादव 28,781 वोटों से हारे थे। जबकि शिवपाल यादव को 91,869 वोट मिले थे।
मोबाइल फोन, बीड़ी-सिगरेट रहेगी प्रतिबंधित
पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रशिक्षण शिविर में बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी अंदर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। बीड़ी, सिगरेट और पान मसाले पर भी रोक लगाई गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।