Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजाबाद में मृतक के खाते से निकाले 1.40 लाख, महिला बैंककर्मी पर केस दर्ज

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 02:30 PM (IST)

    फिरोजाबाद में सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की शिकोहाबाद शाखा में एक मृतक के खाते से 1.40 लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। खाता कई वर्षों से निष्क्रिय था जिसे बाद में सक्रिय किया गया। जांच में माधुरी शर्मा नामक महिला बैंककर्मी की संलिप्तता पाई गई जिसने फर्जी हस्ताक्षर करके पैसे निकाले। कोर्ट के आदेश पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

    Hero Image
    मृतक के खाते से 1.40 लाख रुपये, महिला बैंक कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज।

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शिकोहाबाद शाखा में मृतक के खाते से रकम निकलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अगस्त 2001 में खुला खाता कई वर्षो से लेनदेन न करने की वजह से निष्क्रिय हो गया था। लेकिन अगस्त 2015 में खाते में एक हजार रुपये जमा कर सक्रिय किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद विभिन्न किश्तो में कुल 1.40 लाख रुपये निकाल लिए गए। जब मृतक के वारिसन ने रकम के लिए दावा किया तो जांच शुरू हुई। बैंक की जांच में पूर्व में तैनात रही महिला कर्मचारी की करतूत सामने आई। कोर्ट के आदेश पर महिला बैंककर्मी पर प्राथमिकी दर्ज कर रही है।

    सेंट्रल बैंक आफ इंडिया फिरोजाबाद के मुख्य शाखा प्रबंधक राजीव कुमार निराला ने तहरीर दी है कि ठाकुरदास नामक व्यक्ति का सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शिकोहाबाद शाखा में आठ अगस्त 2001 को बचत खाता खुला था। लंबे समय से परिचालन न होने के कारण निष्क्रिय हो गया था।

    उनके वारिसान ने आठ मार्च 2016 को यह सूचित किया उनके पिता ठाकुरदास का देहांत को हो चुका है। खाते में जमा शेष धनराशि का भुगतान बतौर वारिसान उन्हें किया जाए। इस पर बैंक ने रकम भुगतान की कार्रवाई शुरू की। तब पता चला कि बैंक कर्मचारी माधुरी शर्मा ने 14 अगस्त 2015 को मृतक ठाकुरदास के फर्जी आवेदन पत्र पर एक हजार रुपये अंतरण खाता सक्रिय किया गया।

    इसके बाद विभिन्न तिथियों में माधुरी शर्मा ने अनाधिकृत रूप से मृत खाता धारक के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर, कूटरचना कर फर्जी आवेदन से 12 बार में कुल 1.40 लाख रुपये निकाले गए। इसके बाद बैंक की तरफ थाने में तहरीर दी गई। कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया।

    कोर्ट के आदेश पर आरोपित महिला बैंक कर्मी माधुरी शर्मा के विरुद्ध धोखाधड़ी, कूटरचना समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपित बैंक कर्मी वर्तमान में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया सिरसागंज शाखा में तैनात है। इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।