Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Road Accident: बिहार के युवक की यूपी में मौत, 12 लोग हो गए घायल; फिरोजाबाद में हुआ भयंकर हादसा

    फिरोजाबाद में अवागढ़ से टूंडला जा रही रोडवेज बस रजावली क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई जिससे एक बिहार निवासी यात्री की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Rajeev Sharma Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 19 Jun 2025 04:28 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रैक्टर ट्राली से टकराई रोडवेज बस, बिहार के यात्री की मृत्यु, 12 घायल

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। अवागढ़ से टूंडला की ओर जा रही राेडवेज बस रजावली क्षेत्र में बुधवार रात आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। दुर्घटना में बिहार के एक यात्री की मृत्यु हो गई। वहीं 12 घायल गए। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल छह यात्रियों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। टक्कर इतनी तेज की थी बस के एक तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना रात 10 बजे गांव नगला सिकंदर की है। एटा-टूंडला रोड पर फोर्ट डिपो की बस ने ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे यात्रियों में चीखपुकार मच गई। चालक की दूसरी तरफ का हिस्सा परिचालक की सीट तक गायब हो गया। रानीगंज अरनिया, बिहार निवासी 25 वर्षीय मणिकांत की मृत्यु हो गई।

    वहीं 12 घायल हो गए। इनमें से देवराज कुमार, प्रदेश कुमार, निवासी शिवपुरी थाना टूंडला, अरुन निवासी एटा, बलवीर सिंह, दिनेश चंद्र सिंह निवासी मिलक थाना रजावली और राकेश निवासी बी-89 महावीर एंक्लेव दिल्ली को ट्रामा सेंटर लाया गया। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना में एक यात्री की मृत्यु हुई है और छह घायल हैं। घायलों का उपचार चल रहा है।