Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Card E-KYC: यूपी के इस जिले में 4.66 लाख लोगों का रुकेगा राशन, 30 अप्रैल से पहले जरूर कर लें यह काम

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 03:45 PM (IST)

    Ration Card E-KYC यूपी के फिरोजाबाद जिले में 4.66 लाख लोगों के राशन पर संकट मंडरा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन लोगों ने अभी तक राशन कार्ड से जुड़े परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी नहीं कराई है। सरकार ने 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी न कराने वालों के खाद्यान्न की कटौती की चेतावनी दी है। यदि आपने ई-केवाईसी नहीं कराई है तो 30 अप्रैल से पहले जरूर करा लें।

    Hero Image
    यूपी के इस जिले में 4.66 लाख लोगों का रुकेगा राशन, 30 अप्रैल से पहले जरूर कर लें यह काम

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। राशन कार्ड से जुड़े परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी नहीं कराने वालों को सरकार ‘निराधार’ मान रही है। इसलिए 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी न कराने वालों के खाद्यान्न की कटौती की चेतावनी दी गई है। जिले में ऐसे लोगों की संख्या 4.66 लाख है। अब पूर्ति विभाग इनकी ई-केवाईसी कराने में जुटा है। इसलिए राशन डीलर इस महीने होने वाले राशन वितरण में ही सख्ती करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशन वितरण में गड़बड़ी रोकने के लिए सरकार ने इस व्यवस्था को आधार से जोड़ दिए हैं। अब बिना आधार कार्ड के न तो नया राशन बनता है और न किसी का नाम चढ़ता है। इसके बाद भी आधार कार्डों का दुरुपयोग कर राशन निकालने के मामले सामने आते रहते हैं, जो लोग इस दुनिया में नहीं हैं उनके नाम पर भी वर्षों तक राशन निकलता रहता है।

    इसकी रोकथाम के लिए अब सभी की ई-केवाईसी की जा रही है। यह कार्य कई महीनों से चल रहा है लेकिन, जिले में अभी तक 76.21 प्रतिशत लोगों की ई-केवाईसी हो पाई है। सरकार बार-बार निर्देशों के बाद भी ई-केवाईसी न कराने वालों को संदिग्ध मान रही है। इसलिए मई में होने वाले खाद्यान्न आवंटन में कटौती की चेतावनी दी गई है।

    ये हैं ई-केवाईसी न होने के कारण

    • बड़ी संख्या में लोगों को आधार कार्ड अपडेट नहीं हैं।
    • आधार कार्ड अपडेट कराने वाले केंद्रों की संख्या बहुत कम है।
    • कार्डधारक और राशन डीलर अब तक इसे गंभीरता से नहीं ले रहे थे।
    • बहुत से लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
    • बहुत से लोग दूसरे शहरों में चले गए हैं। जब वे आते हैं तब राशन की दुकान खुली नहीं मिलती।

    ये किए जा रहे प्रयास

    • पूर्ति निरीक्षक राशन डीलरों के साथ बैठक कर उन्हें मामले की गंभीरता समझा रहे हैं।
    • इस महीने होने वाले वितरण के समय प्रत्येक कार्ड के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिए गए हैं।
    • वितरण शुरू होने से पहले डीलर अपनी दुकान पर बैठकर या मुहल्लों में जाकर ई-केवाईसी कराएंगे।

    आठ अप्रैल तक ये थी स्थिति

    क्षेत्र कुल लाभार्थी ई-केवाईसी न कराने वाले
    टूंडला 2,54,026 67,173
    फिरोजाबाद शहर 5,28,869 1,14,246
    फिरोजाबाद ग्रामीण 2,96,430 66,989
    शिकोहाबाद 3,55,683 82,552
    सिरसागंज 2,77,296 64,259
    जसराना 2,48,955 71,286
    कुल 19,61,259 4,66,505

    जिला पूर्ति अधिकारी, स्वीटी कुमार ने बताया

    ई-केवाईसी राशन की किसी भी दुकान पर निश्शुल्क कराई जा सकती है। इसके लिए अपनी दुकान पर ही जाना अनिवार्य नहीं है। परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी एक ही बार में हो जाती है। सभी कार्डधारकों से अपील है कि इस महीने इस प्रक्रिया को अवश्य पूरा करा लें। अन्यथा अगले महीने खाद्यान्न रुक सकता है।

    इसे भी पढ़ें: सपा सांसद के आवास पर क्यों तैनात की जा रही थ्री लेयर सुरक्षा? कई जिलों से मंगाया गया फोर्स; खरीदे गए 2 हजार डंडे