Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटरी पर दौड़ती डिब्रूगढ़ राजधानी में फंसी सरिया, हादसा टला, 10 मिनट खड़ी रही ट्रेन

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Tue, 27 Dec 2022 10:09 PM (IST)

    चालक परिचालक ने चेक किया तो एक कोच के निचले हिस्से में लोहे की सरिया फंसी देखी। इसे निकाल दिया गया। सरिया कहां से और कैसे फंसी इसकी जांच के लिए टूंडला और फिरोजाबाद से कई विभागों के अधिकारी हिरन गांव पहुंचे।

    Hero Image
    हिरन गांव स्टेशन के पास रोकी गई ट्रेन, जांच को पहुंचे अधिकारी

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद : अप लाइन पर दौड़ रही डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में मंगलवार की सुबह सरिया फंसने की घटना से अफरातफरी मच गई। इसके बाद ट्रेन को रोका गया। बोगी के शौचालय के पाइप में फंसी सरिया ट्रैक के स्लीपर से टकरा रही थी। सरिया हटवाने के बाद ट्रेन को रवाना किया। घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही 12423 राजधानी एक्सप्रेस लगभग एक घंटे की देरी से चल रही थी। सुबह साढ़े आठ बजे फिरोजाबाद और टूंडला के बीच हिरनगांव रेलवे स्टेशन से गुजरते समय सहायक स्टेशन मास्टर ने ट्रैक से आ रही आवाज सुनकर कंट्रोल रूम को जानकारी दी। इसके बाद ट्रेन को रुकवा दिया गया। चालक, परिचालक ने चेक किया तो एक कोच के निचले हिस्से में लोहे की सरिया फंसी देखी। इसे निकाल दिया गया। सरिया कहां से और कैसे फंसी इसकी जांच के लिए टूंडला और फिरोजाबाद से कई विभागों के अधिकारी हिरन गांव पहुंचे। सूत्रों के अनुसार प्राथमिक जांच ओवर हैड इलेक्ट्रिक (ओएचई) विभाग की लापरवाही सामने आई है।

    चल रहा है ओएचई लाइन का कार्य

    रेलवे इन दिनों ओएचई लाइन का कार्य करा रही है। हिरनगांव के पास पोल लगाए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि पोल के नीचे बनाए जाने वाले कंकरीट के फाउंडेशन में सरिया का उपयोग होता है। इसी में से एक सरिया रेलवे ट्रैक के पास रह गई थी जो शौचालय के पाइप में जाकर फंस गई थी। 

    नीलांचल एक्सप्रेस की घटना से नहीं लिया सबक

    इस घटना से दो दिसंबर को नीलांचल एक्सप्रेस में हुई घटना की याद ताजा हो गई। दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर डावर और सोमना स्टेशन के बीच ट्रेन में बैठे यात्री की गर्दन में सब्बल घुस गया था। जिससे सुल्तानपुर निवासी यात्री हरकेश की मृत्यु हो गई थी। रेलवे ने इसके बाद भी सबक नहीं लिया।

    राजधानी एक्सप्रेस में धातु की कोई सरिया फंस गई थी। कोई दुर्घटना नहीं हुई है। इस घटना के कारण ट्रेन सात-आठ मिनट खड़ी रही। मामले की जांच कराई जा रही है। हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रयागराज रेल मंडल