फिरोजाबाद में हजरतपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री पर कार्रवाई, उप प्रबंधक सहित दो पर दर्ज हुआ मुकदमा
फिरोजाबाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बर्खास्त सुरक्षा अधिकारी ने उप प्रबंधक और एक कर्मचारी पर सुरक्षा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक को बिना अनुमति संवेदनशील क्षेत्रों में घुमाया गया और विरोध करने पर हमला किया गया। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। सेना की हजरतपुर आर्डिनेंस फैक्ट्री के बर्खास्त सुरक्षा अधिकारी ने फैक्ट्री के उप प्रबंधक एवं एक कर्मचारी पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उन्होंने इन दोनों पर सुरक्षा नियमों को तोड़कर दक्षिण अफ्रीकी नागरिक को बिना अनुमति फैक्ट्री संवेदनशील स्थानों पर घुमाने और विरोध पर हमला करने का आरोप लगाया था। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश के कई दिन बाद पुलिस ने हमला करने और धमकाने की प्राथमिकी दर्ज की है।
आर्डिनेंस फैक्ट्री में गगनयान के यात्रियों और सुखाई-30 के लिए ब्रेक पैराशूट बनाए जाते हैं। इसलिए वहां कड़ी सुरक्षा रहती है। मार्च के अंतिम सप्ताह तक तैनात रहे सुरक्षा अधिकारी पूर्व लेफ्टिनेंट कमांडर राघव शर्मा का आरोप है कि उनके द्वारा सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन कराने का उप प्रबंधक हिम्मत लाल कुमावत सहित कुछ कर्मचारी विरोध करते थे।
21 फरवरी को उनके विरुद्ध प्रदर्शन, घेराव और नारेबाजी कराई गई। जिसके चलते उन्हें पुलिस बुलानी पड़ी। उप प्रबंधक ने 24 से 28 फरवरी के बीच थामस एडम नाम के दक्षिण अफ्रीकी नागरिक को बिना अनुमति के गुपचुप तरीके से फैक्ट्री में घुमाया, जो कि एक निजी कंपनी का अधिकारी है।
इस घटना के कुछ समय बाद 14 मार्च को उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्काड ने फैक्ट्री के चार्जमैन रविंद्र शर्मा को आइएसआइ एजेंट को गोपनीय सूचनाएं देने के आरोप में उनके आगरा स्थित घर से गिरफ्तार किया गया था।
रविंद्र शर्मा को स्मार्टफोन ले जाने की अनुमति किसने दी इसकी पूछताछ करने पर भी उन पर हमला किया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर वह कोर्ट गए। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेश कुमार दिवाकर ने आठ अगस्त को थाना टूंडला पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए थे।
ये आदेश थाने में 22 अगस्त को पहुंचा, लेकिन घटना की प्राथमिकी तीन सितंबर को दर्ज की गई। इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
फैक्ट्री में विदेशी नागरिक को घुमाने जैसी कोई घटना नहीं हुई। किसी बात को लेकर पूर्व में तैनात रहे सुरक्षा अधिकारी राघव शर्मा और उप प्रबंधक हिम्मतलाल कूमावत के बीच कहासुनी हो गई थी। जिसको लेकर उप प्रबंधक ने सुरक्षा अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
उसे काउंटर करने के लिए सुरक्षा अधिकारी प्राथमिकी दर्ज कराने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें मार्च में कानपुर हैडक्वार्टर द्वारा बर्खास्त कर दिया गया है। विभाग की आंतरिक जांच में भी उनके द्वारा लगाए गए आरोप गलत पाए गए हैं।
-अमित कुमार सिंह, महाप्रबंधक ओईएफ हजरतपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।