Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजाबाद के 12 से ज्यादा पार्कों में जल्द बनाए जाएंगे Open Gym, फिटनेस का नया ट्रेंड शुरू!

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 05:32 PM (IST)

    फिरोजाबाद स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत शहर के एक दर्जन पार्कों में ओपन जिम बनाए जाएंगे। इससे पार्कों में सुबह-शाम घूमने आने वाले लोगों को व्यायाम करने की सुविधा मिलेगी। 2.24 करोड़ रुपये की डीपीआर शासन द्वारा स्वीकृत की गई है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को स्वस्थ रहने में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    स्मार्ट सिटी में एक दर्जन पार्कों में ओपन जिम बनेगा।

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। स्मार्ट सिटी में एक दर्जन पार्कों में जल्द ओपन जिम के उपकरण लगवाए जाएंगे। इससे सुबह-शाम पार्कों में टहलने आने वाले बच्चे, युवा, महिला, पुरुषों को व्यायाम करने की सुविधा मिल सकेगी।

    राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में स्मार्ट रोड सहित बड़े प्रोजेक्ट धरातल पर उतारे जा रहे हैं। इससे शहर की सूरत धीरे-धीरे बदल रही है। आमजन की सुविधा के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर के सामने स्थापित अटल पार्क और गांधी पार्क में पहले से ओपन जिम तैयार कराए गए हैं। यहां सुबह-शाम सैकड़ों लोग व्यायाम और जिम करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेयर कामिनी राठौर के निर्देश पर नगर निगम ने शहर के एक दर्जन अन्य पार्कों में भी ओपन जिम बनाने की योजना बना ली है। निर्माण विभाग के एक्सईएन आशीष शुक्ला ने बताया कि शहर में विभव नगर स्थित सेंट्रल पार्क, आंबेडकर पार्क, सुहाग नगर में पुलिस चौकी के निकट, सेक्टर एक में जल निगम कार्यालय के निकट, ककरऊ कोठी, नगला पचिया सहित अन्य क्षेत्रों में एक दर्जन पार्क चिह्नित किए गए हैं।

    उन्होंने बताया कि इन पार्कों में ओपन जिम बनाने के लिए 2.24 करोड़ की डीपीआर भेजी थी, उसे शासन स्तर से हरी झंडी मिल गई है। ई-टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद पार्कों में ओपन जिम के उपकरण स्थापित कराने का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इससे इन पार्कों के आसपास रहने वालों को व्यायाम करने की अच्छी सुविधा मिल सकेगी।