Naya Savera Yojana: बुढ़ापे की लाठी बनेगी फिरोजाबाद पुलिस, लाएगी नया सवेरा, 3905 बुजुर्गों का रखा जाएगा ध्यान
Naya Savera Yojana थानों में फीड किए गए 3905 वृद्धों के फोन नंबर। फोन करने पर सहायता के लिए पहुंचेगी पीआरवी। आपातकाल में फोन करके ले सकते हैं बुजुर्ग पुलिस की मदद। 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए पुलिस ने तैयार की है योजना।
फिरोजाबाद, कार्तिकेय नाथ द्विवेदी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए अब पुलिस बुढ़ापे का सहारा बनेगी। नया सबेरा योजना के तहत घर में अकेले रहने वाले जिले के 3905 वृद्धों का ध्यान पुलिस रखेगी। इन सभी के नाम, पते व मोबाइल नंबर डायल-112 के लखनऊ कंट्रोल रूम में फीड कराए जा रहे हैं। आपातकाल में दवाई, सामान या अन्य जरूरत पड़ने पर अपने मोबाइल से 112 डायल करने पर पुलिस उनके घर पहुंचेगी।
क्या है नया सवेरा योजना
आधुनिक दौर में 60 साल से अधिक आयु के अनेक लोग अपने घरों में अकेले जिंदगी गुजार रहे हैं। किसी के लड़के नहीं हैं तो किसी के लड़के उन्हें घर पर छोड़ कर दूसरे शहरों में नौकरी करते हैं। ऐसे में बुजुर्ग स्वयं को कई तरह से असुरक्षित महसूस करते हैं। कई बार दवाएं या कोई महत्वपूर्ण सामान लाने के लिए परेशान हो जाते हैं। जमीनों पर कब्जे का प्रयास होने की शिकायतें भी मिलती हैं। ऐसे लोगों की देखरेख के लिए यूपी पुलिस नया सवेरा योजना चला रही है। अभी तक सभी थाना क्षेत्र में अकेले रहने वाले 3905 बुजुर्गाें को डायल 112 की टीम ने चिन्हित किए गए हैं।
एक सप्ताह पहले उनकी सूची संबंधित थाने पर उपलब्ध करा दी गई है। थाने की पुलिस घर में अकेले रहने वाले बुजुर्गों का सत्यापन कर उनका नाम, पता व मोबाइल नंबर डायल 112 के लखनऊ कंट्रोल रूम में फीड कराया जा रहा है। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नंबर डायल 112 पुलिस द्वारा उन्हें संबंधित थाने के नंबर, पीआरवी नंबर उपलब्ध कराते हुए कहा गया है कि किसी तरह की आपात समस्या आने पर वे इन नंबरों पर फोन कर मदद प्राप्त कर सकते हैं। लखनऊ कंट्रोल रूम में विवरण फीड होने का काम जल्द पूरा हो जाएगा।
सात अक्टूबर से शुरु हुआ था रजिस्ट्रेशन
घरों पर अकेले रहने वाले बुजुर्गाें का रजिस्ट्रेशन सात अक्टूबर से शुरू हुआ था। पुलिस विभाग के आंकड़े के अनुसार, जिले में सबसे अधिक वृद्ध टूंडला और सबसे कम खैरगढ़ में रह रहे हैं।
थाना, क्षेत्र में बुजुर्गाें की संख्या
टूंडला, 353 दक्षिण, 336सिरसागंज, 315शिकोहाबाद, 286जसराना, 285मक्खनपुर, 220नारखी, 211उत्तर, 197लाइनपार, 197रसूलपुर, 187रामगढ़, 176एका, 159मटसेना, 148नसीरपुर, 128पचोखरा, 119रजावली, 105फरिहा, 102नगला सिंघी, 98बसई मोहम्मदपुर, 73नगला खंगर, 62अरांव, 15खैरगढ़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।