Firozabad News: बेटी से दुष्कर्म का आरोपित पिता बोला; अपमान का बदला लेने के लिए किया गंदा काम, वीडियो भी बनाई
Firozabad News महिला ने पुलिस को मोबाइल में अश्लील वीडियो और फोटो भी दिखाए जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कर ली। शनिवार शाम सात बजे पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी तो वह भागने लगा। पुलिसकर्मी उसका पीछा कर रहे थे उसी दौरान हिमायूंपुर चौराहे के निकट सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से टकराकर वह घायल हो गया।

फिरोजाबाद, जागरण संवाददाता। फिरोजाबाद में एक सौतेले पिता ने अपमान का बदला लेने के लिए सौतेली नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया था। उसने ही वीडियो बनाई थी। ऐसा करने से पहले उसने पत्नी को अपने इरादे बता भी दिए थे, लेकिन पिता बेटी के साथ ऐसा करेगा। पत्नी को इसकी उम्मीद नहीं थी। आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
सितंबर में किया था दुष्कर्म
हिमायूंपुर निवासी राजू गुप्ता ने 16 वर्षीय सौतेली बेटी से 19 सितंबर की दोपहर दुष्कर्म किया था। घटना के समय उसकी पत्नी कांच फैक्ट्री में काम करने गई थी। घर आने पर पीड़िता ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद 22 सितंबर को उसके विरुद्ध प्राथमिकी लिखवाई गई थी।
पीड़िता की मां ने बताया कि तीन वर्ष पहले पति से तलाक के बाद वह आत्महत्या करने जा रही थी तब राजू ने उसे बचाने के साथ ही उससे शादी कर ली। इसके बाद वह अपने एक बेटी और एक बेटा को लेकर उसके साथ हिमायूंपुर में किराए के मकान में रहने लगी।
ये भी पढ़ेंः Firozabad News: बेटी से दुष्कर्म की कहानी; कई महीनाें से नाबालिग का जिस्म नोंच रहा था पिता, मारता पीटा था
महिला के अनुसार एक पखवाड़ा पहले भी राजू ने बेटी के अंग से छेड़छाड़ की थी। बेटी ने इसकी शिकायत उससे की तो राजू को अपमान महसूस हुआ। तभी उसने कह दिया था कि वह बेटी से दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर अपनी बेइज्जती का बदला लेगा। परंतु उसकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ। बड़ा बेटा भी मुहल्ले की एक किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में डेढ़ वर्ष से जेल में है।
ये भी पढ़ेंः 'बेटी' के साथ संबंध बनाता था शख्स, मोबाइल में VIDEO देखकर दंग रह गई पुलिस; पत्नी की शिकायत पर हुआ खुलासा
महिला ने बताया कि रविवार दोपहर उसके पति ने उसे किसी से फोन कर अस्पताल बुलाया था। वह अपने किए की माफी मांग रहा था। एसएसआई गौरव शर्मा ने बताया कि आरोपित को रविवार शाम जेल भेज दिया गया है। वहीं, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।