UP News: पथराव से टूटा तहसीलदार की गाड़ी का शीशा, फिरोजाबाद में खनन माफिया का राजस्व टीम पर हमला
फिरोजाबाद के लाइनपार क्षेत्र में राजस्व टीम पर खनन माफिया ने हमला किया। रास्ते का विवाद सुलझाने गई टीम पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया गया जिसमें तहसीलदार बाल-बाल बचे। पुलिस ने चार महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह हमला अवैध खनन के कारोबार में बाधा डालने के कारण किया गया।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। लाइनपार क्षेत्र के गांव ठार नया बांस में शनिवार शाम खनन माफिया ने खुलेआम दबंगई दिखाई। रास्ते का विवाद सुलझाने गई राजस्व टीम पर हमला कर दिया। पहले लाठी-डंडे लेकर दौड़। इसके बाद गाड़ी में बैठकर जा रहे तहसीलदार पर तीन तरफ से पथराव कर दिया, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। तहसीलदार बाल-बाल बचे। उनके साथ पूरी टीम को भाग कर जान बचानी पड़ी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने चार महिलाओं सहित पांच आरोपितों को पकड़ लिया।
लाइनपार क्षेत्र ठार नया बांस में जान बचाकर भागी टीम
यमुना के किनारे स्थित गांव वाजिदपुर और गुदांऊ गांव में रास्ता बनाने की मांग लंबे समय से है, जिसका एक पक्ष विरोध कर रहा है। इस पर शनिवार को पहले लेखपाल, राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गई थी। शाम चार बजे तहसीलदार रवीश कुमार भी पहुंचे। ठार नया बांस गांव के पास विरोध कर रह पक्ष ने महिलाओं को आगे कर उनकी गाड़ी को घेर लिए।
तहसीलदार ने लोगों को किया समझाने का प्रयास
तहसीलदार ने नीचे उतर कर उन्हें समझाने का प्रयास किया तो वह हमलावर हो गए। लाठी-डंडे निकाल लिए। इस पर तहसीलदार गाड़ी में बैठकर जाने लगे तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए। तहसीलदार ने किसी तरह भाग कर जान बचाई।
पुलिस ने चार महिलाओं समेत पांच हमलावर पकड़े, प्राथमिकी दर्ज
सूचना पर थानाध्यक्ष रमित आर्या, दक्षिण इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।तहसीलदार रवीश कुमार की तहरीर पर गुड्डा समेत अन्य के विरुद्ध जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि राजस्व टीम से अभद्रता और वाहन पर पथराव के मामले में चार महिला समेत पांच आरोपितों को हिरासत में लिया गया है।
पूरी प्लानिंग के साथ किया हमला
तहसीलदार ने बताया कि हमला पूरी प्लानिंग के साथ किया गया, जो लोग विरोध कर रहे हैं उनके वहां खेत हैं और न घर। वे लोग मिट्टी और बालू का अवैध खनन करते हैं। रास्ता बनने से पुलिस-प्रशासन उन्हें आसानी से पकड़ सकता है। इसलिए वे रास्ते का विरोध कर रहे हैं। अवैध खनन के मामले में 12 लोगों पर पहले प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।