Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेजा चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 20 घायल

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 15 Apr 2021 06:46 AM (IST)

    अदमपुर से बेहड़ वाली माता मंदिर जाते समय हुआ हादसा हादसा होते ही मची चीख पुकार सरकारी ट्रामा सेंटर पर भर्ती।

    Hero Image
    नेजा चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 20 घायल

    जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: देवी मंदिर पर नेजा चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली बुधवार शाम मटसेना चौराहे के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा होते ही श्रद्धालुओं के बीच चीख पुकार मच गई। पुलिस ने 20 ग्रामीणों को सरकारी ट्रामा सेंटर पर भर्ती कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव अदमपुर निवासी राजवीर सिंह के परिवार के लोग चार दर्जन से अधिक ग्रामीणों के साथ दो ट्रैक्टर ट्राली और मैजिक वाहन में सवार होकर मटसेना क्षेत्र स्थित बेहड़ वाली माता मंदिर पर नेजा चढ़ाने जा रहे थे। इस बीच मटसेना चौराहे के पास एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा होते ही आसपास के लोग घायलों की मदद करने के लिए दौड़कर पहुंचे। इंस्पेक्टर मटसेना विनय कुमार मिश्र भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और 108 नंबर एंबुलेंस के जिला मैनेजर सुनील कुमार यादव को फोन कर आधा दर्जन एंबुलेंस हादसा स्थल पर भिजवाने के निर्देश दिए। एंबुलेंस से सभी घायल सरकारी ट्रामा सेंटर पर भर्ती कराए। - ये हुए घायल-

    कल्पना देवी, कुमारी नेहा, नीलम, राममूर्ति, सपना, तनिष्का, करिश्मा, इंद्रेश, अंकिता, कीर्ति, शकुंतला देवी, ममता, मीरा, भगवान देवी, साधना, राखी, नीरज, विनीता निवासीगण अदमपुर और अनीता निवासी नगला करन सिंह समेत 20 लोग घायल हैं। - सरकारी ट्रामा सेंटर में एक बैड पर तीन घायल: एक साथ बीस घायलों के सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंचने पर अफरातफरी मच गई। घायल दर्द के कारण बिलख रहे थे। हालत यह हुई एक बैड पर तीन-तीन घायलों को लिटाकर उपचार दिया गया। ईएमओ डा. शैलेंद्र कुमार ने सभी घायलों की हालत में सुधार बताया है।