Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार लेकर नहीं आई तो पति की दूसरी शादी... दहेज के लालची ससुरालवालाें ने घर से निकाली महिला, थाने पहुंची पीड़िता

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 24 May 2025 08:38 AM (IST)

    नारखी में बिना तलाक के दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। महिला ने दहेज उत्पीड़न का आरोप ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, नारखी/फिरोजाबाद। बिना तलाक के दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित विवाहिता की तहरीर पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

    खेरिया खुर्द निवासी ज्योति ने तहरीर दी है कि उसकी शादी शिव कुमार निवासी काजीटोला बेवर, मैनपुरी के साथ 22 अप्रैल 2015 को हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज से खुश नहीं थे। वे अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 अप्रैल 2020 को ससुरालीजनों ने बेवर बस स्टैंड पर छोड़ कर मायके भेज दिया। इतना ही नहीं धमकाया कि कार लेकर नहीं आई तो पति की दूसरी शादी करवा दी जाएगी। इसके बाद पीड़िता को रिश्तेदारों के माध्यम से फरवरी 25 में पता चला कि उसका पति तनू उर्फ पूनम नामक युवती से शादी कर रहा है। इसके बाद पीड़िता के पिता ने एसएसपी और डीएम से मामले की शिकायत भी की। तीन मार्च को उसके पति ने बिना तलाक के ही दूसरी शादी कर ली। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर पर पति समेत अन्य ससुराली जन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

    अविवाहित बताकर की थी शादी

    अविवाहिता बताकर युवती से शादी करने और फिर गर्भवती होने पर घर से निकालने का मामला सामने आया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। बछगांव निवासी लीलम उर्फ नीलम ने तहरीर दी है कि उसकी शादी कुलदीप पचौरी निवासी विमल विहार कलोनी, सिकंदरा, आगरा के साथ सात फरवरी 2010 को हुई थी। उसके ससुरालीजन पति कुलदीप पचौरी, ससुर गिरीशचंद्र पचौरी, सास स्नेहलता, जेठ अवनीश, देवर राजदीप, अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे परेशान करते थे।

    विवाह के समय परिवार के लोगों ने कुलदीप के शादीशुदा होने की बात छिपाई थी। यह बात पता चलने पर नीलम ने विरोध किया तो उसे मारा पीटा गया। इतना ही नहीं अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर पीटकर गर्भवती हालात में घर से से निकाल दिया था। इसके बाद उसके पति कुलदीप पचौरी ने बिना तलाक के तीसरा विवाह कर लिया। इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।