Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hit And Run Case: नए कानून के विरोध में ट्रक-रोडवेज बस चालकों का चक्काजाम, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

    Updated: Mon, 01 Jan 2024 02:41 PM (IST)

    Hit And Run Case/Roadways Bus Strike सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के मामले में नया कानून बनाए जाने के विरोध में जिले में ट्रक और आटो चालक सुबह से हड़ताल पर हैं। मक्खनपुर थाना क्षेत्र के रूपसपुर के पास ट्रक चालकों ने 10.45 बजे रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया। आगरा की तरफ से आए कैंटर के चालक से हाथापाई की गई।

    Hero Image
    नए कानून के विरोध में चालकों की हड़ताल, रास्ता जाम कर प्रदर्शन; पुलिस ने किया लाठीचार्ज

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। (Hit And Run Case) सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के मामले में नया कानून बनाए जाने के विरोध में जिले में ट्रक और आटो चालक सुबह से हड़ताल पर हैं। मक्खनपुर थाना क्षेत्र के रूपसपुर के पास ट्रक चालकों ने 10.45 बजे रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया। आगरा की तरफ से आए कैंटर के चालक से हाथापाई की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकोहाबाद के एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा, शिकोहाबाद सर्किल के सीओ प्रवीन कुमार तिवारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को लठीचार्ज करना पड़ा। करीब 25 मिनट जाम लगा रहा।

    रोडवेज बस चालकों ने भी किया प्रदर्शन

    शिकोहाबाद बस स्टैंड पर रोडवेज बसों के चालकों ने प्रदर्शन किया। डिपो की बसें बाहर नहीं निकाली गईं। शिकोहाबाद के मैनपुरी चौराहे पर भी जाम लगाने का प्रयास किया गया। बसों की हड़ताल के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं टूंडला में भी एसडीएम को ज्ञापन दिया गया।

    इसे भी पढ़ें: IAS Promotion: यूपी में 94 आइएएस अधिकारियों का प्रमोशन, देर रात जारी किए गए आदेश; देखें लिस्ट