Famous Street Food: लाजवाब है हीरालाल की आलू टिक्की का स्वाद, सुगंध से आकर्षित होते हैं लोग
फिरोजाबाद के टूंडला में हीरालाल की कुल्फी और आलू टिक्की दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। 30 वर्षों से, देशी घी से बनी आलू टिक्की की सुगंध लोगों को आकर्षित करती ...और पढ़ें

हीरालाल की टिक्की।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। टूंडला के हीरालाल की कुल्फी ही नहीं आलू टिक्की भी दूर तक प्रसिद्ध है। सर्दी के मौसम में रोडवेज बस से उतरने वाले दूसरे जिलों के कई यात्री यह कहते हुए बस स्टैंड परिसर में प्रवेश करते हैं कि यहां तक आए और हीरालाल कुल्फी न खाई तो क्या फायदा। वैसे तो इसकी मांग पूरे वर्ष रहती है, लेकिन सर्दी के दिनों में इसके कद्रदान बढ़ जाते हैं। देशी घी से बनी आलू की टिक्की की सुगंध दूर तक फैल जाती है। यह 30 वर्षों से टूंडला की पहचान बनी हुई है।
तीन दशक से बेच रहे आलू की टिक्की
हीरालाल के भाई राजेश कुमार बताते हैं कि वह तीन दशक से टिक्की बेच रहे हैं। शुरूआत में उन्होंने देशी घी से सिकी आलू की टिक्की को दो रुपये में बेचना प्रारंभ किया था। उसके बाद समय के साथ महंगाई बढ़ी और टिक्की के दाम भी बढ़ते गए। अब टिक्की 40 रुपये की बिकती है। उसमें आलू की पिट्ठी के साथ पनीर भी डाला जाता है। अच्छी तरह सिकने के बाद उसे दोने में डालकर हाथ से ही तोड़ा जाता है। उसमें चीनी से बनी सौंठ के साथ ही खट्टी चटनी और दही डाला जाता है। इन सबसे स्वाद बढ़ जाता है।
आलू की टिक्की में हरा धनिया, हरी मिर्च और अदरक भी भरपूर मात्रा में डाला जाता है। टिक्की की सुगंध खाने वाले चहेतों को दीवाना बना देती है। यही कारण है कि आज भी दूर दराज से आए लोग आलू की टिक्की खाने को लाइन में लगे रहते हैं। कुछ दिन पहले यू-ट्यूब के लल्लन टाप चैनल में भी इसकी काफी चर्चा हुई थी।
शिकोहाबाद का बेसन ड्राई फ्रूट लड्डू प्रसिद्ध
शिकोहाबाद। तहसील रोड पर नारायण होटल के समीप स्थित बैजल स्वीट्स हाउस का बेसन ड्राई फ्रूट लड्डू शहर की शान है। 1970 से स्थापित इस दुकान पर लखनऊ, कानपुर, दिल्ली के लोग भी लड्डू खरीदने आते हैं और विदेशों में रहने वाले लोग कोरियर से यहां से मिठाई मंगवाते हैं। स्वीट्स हाउस के स्वामी पराग बैजल ने बताया कि 1970 में यह दुकान बनी थी। शुरू में कचौड़ी-बेड़ई आदि की बिक्री की जाती थी। वर्ष 2000 से मिठाई की बिक्री शुरू की गई। उनकी दुकान का लड्डू स्वाद और सेहत का अनोखा संगम है। दूसरे शहरों के लोग लड्डू खरीदने आते हैं। इसमें सभी प्रकार के ड्राई फ्रूट की भरमार होती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।