Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फूलों की खुशबू से महक उठा हनुमान मंदिर

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 28 Mar 2018 02:23 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: हनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई है

    फूलों की खुशबू से महक उठा हनुमान मंदिर

    जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: हनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। हनुमत जयंती महोत्सव समिति द्वारा सोमवार से ही कार्यक्रम शुरू कर दिए गए। मंगलवार को हनुमानगढ़ स्थित हनुमान मंदिर पर भव्य फूल बंगला सजाया गया। इस दौरान मंदिर परिसर फूलों की खुशबू से महक उठा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर में पहुंचे हनुमान भक्तों ने पूजा अर्चना की। देर शाम तक मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। समिति पदाधिकारियों का कहना है 29 मार्च को मंदिर में सुंदर कांड का पाठ होगा तथा शाम चार बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा। टीला वाले हनुमान मंदिर पर भी हनुमान जयंती की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मंगलवार को बैठक में जयंती की तैयारियों की रणनीति बताई गई। टीले वाले हनुमानजी महाराज, भोलेनाथ मंदिर परिसर यमुना पर अजय शास्त्री के निर्देशन में 30 मार्च को सुबह आठ बजे से रामायण का पाठ होगा। इसका समापन 31 मार्च को होगा। सुबह दस बजे से हवन तथा 12 बजे से भंडारा होगा। महासभा जिलाध्यक्ष पं.राकेश तिवारी को संयोजक, रामनिवास यादव, डा. अखिलेश शर्मा, यतेंद्र मोहन तैलंग, राजेंद्र वशिष्ठ, अनिल गुप्ता प्रेमी, सुभाष यादव सह संयोजक आयोजन अध्यक्ष मयंक गोयल बिट्टू एवं हरिओम शर्मा रग्गी, अमित गुप्ता, सतेंद्र जैन, श्रीमती योगेश दिवाकर, ठा. मनोज ¨सह परमार, पवन दीक्षित, विनीत श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष बनाया है। बैठक में मयंक गोयल बिट्टू, लकी गर्ग, निकुंज शुक्ला, पार्षद विजय शर्मा, आकाश गर्ग, सत्यदेव राजौरिया, विनोद जैन, प्रशांत तिवारी आदि मौजूद रहे।

    भव्यता के साथ निकलेगी शोभायात्रा : हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 31 मार्च को श्रीहनुमान जयंती शोभायात्रा महोत्सव समिति द्वारा शाम छह बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। समिति अध्यक्ष प्रदीप कुमार ¨सघल ने कहा है शोभायात्रा श्रीराधाकृष्ण मंदिर से शुरू होकर घंटाघर, सदर बाजार, सेंटर चौराहा, जलेसर रोड, डाकखाना चौराहा, कोटला रोड होती हुई बड़े हनुमान मंदिर पर संपंन होगी। शोभायात्रा में आधा दर्जन झांकी, चार बैंड, काली अखाड़े आदि शामिल होंगे।