Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रीनपार्क तैयार, खिलाड़ियों को मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं भारत-न्यूजीलैंड मैच

    यूपीसीए के कार्यकारी अध्यक्ष ने ग्रीनपार्क की तैयारियों पर जताई खुशी वेन्यू डायरेक्टर व कार्यकारी सचिव के साथ किया स्टेडियम का निरीक्षण।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 17 Nov 2021 10:58 PM (IST)
    Hero Image
    ग्रीनपार्क तैयार, खिलाड़ियों को मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं भारत-न्यूजीलैंड मैच

    जागरण संवाददाता, कानपुर : लंबे समय के बाद ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच के लिए उप्र क्रिकेट एसोसिएशन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भारत और न्यूजीलैंड की टीमों को ग्रीनपार्क में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। न्यू प्लेयर पवेलियन की अत्याधुनिक सुविधाएं क्रिकेटरों के लिए यादगार लम्हों की तरह रहेंगी, जिन्हें वे कभी नहीं भूला पाएंगे। अपनी सुंदरता के लिए विश्वभर में चर्चित स्टेडियम के मनोहारी स्वरूप को देखकर सुखद एहसास हुआ। ये बातें मंगलवार को मैच की तैयारियों को परखने के लिए ग्रीनपार्क पहुंचे उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यूपीसीए के कार्यवाहक सचिव फहीम व वेन्यू डायरेक्टर डा. संजय कपूर के साथ मुख्य मैदान, न्यू प्लेयर पवेलियन, डायरेक्टर और वीआइपी पवेलियन का निरीक्षण किया और यहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान क्रिकेटरों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ दर्शकों व मीडिया के प्रवेश पर योजना बनाई गई। कम दिनों में यूपीसीए द्वारा स्टेडियम को मैच के लिए पूरी तरह से तैयार करने पर उन्होंने पदाधिकारियों की पीठ थपथपाई। डा. संजय कपूर ने कहा कि कार्यकारी अध्यक्ष के निरीक्षण से मैच की तैयारियां पुख्ता हो गई हैं। यूपीसीए इस मैच को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

    ------

    न्यू प्लेयर पवेलियन की खूबियों को सराहा

    कार्यकारी अध्यक्ष व वेन्यू डायरेक्टर ने न्यू प्लेयर पवेलियन की खूबियों को सराहा। कार्यदायी संस्था के पीयूष व प्रनित अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान उन्हें अग्निशमन यंत्र, एसी के साथ सोना बाथ, जकूजी, स्टीम बाथ सहित अन्य खूबियों से परिचित कराया गया।