Firozabad News: 2016 में नियुक्ति अब बर्खास्तगी... फर्जी दस्तावेजों से सरकारी नौकरी करने वाली युवती पर कार्रवाई
एक शिक्षिका को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौ साल तक नौकरी करने के बाद बर्खास्त कर दिया गया है। 2016 में नियुक्त हुई सरिता कुमारी की टेट परीक्षा की अंकतालिका जाली पाई गई जिसमें उसने अधिक अंक दर्शाए थे। विभाग ने उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं। अब उससे वेतन की वसूली की जाएगी।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। एका ब्लॉक क्षेत्र के विद्यालय में नौ वर्ष से नौकरी कर रही सहायक अध्यापिका की सेवाएं बीएसए ने समाप्त कर दी हैं। उसकी नियुक्ति से लेकर अब तक वेतन के रूप में दी गई धनराशि की वसूली की जाएगी। एबीएसए ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए एका थाने में तहरीर दी है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय तैनात शिक्षिका सरिता कुमारी की नियुक्ति वर्ष 2016 में हुई थी। नौ वर्ष तक नौकरी करने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग को एक शिकायत के आधार पर पता चला कि सरिता द्वारा नियुक्ति के समय प्रस्तुत टेट 2013 की अंकतालिका फर्जी है।
बीएसए ने जांच कराई तो मामला सही पाया गया। इसकी रिपोर्ट शासन में की गई। विभाग द्वारा टेट की अंकतालिका का सत्यापन परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज से कराई गई। इसमें पता चला कि सरिता ने टेट में 61 अंक प्राप्त किए थे। जबकि उसके द्वारा प्रस्तुत अंकतालिका में 85 अंक दर्शाए गए थे।
एका के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनारी में थी तैनात, दिए गए वेतन की हाेगी वसूली
फर्जीवाड़े की पुष्टि होने के बाद विभाग ने सरिता को दो मई 2025 को कारण बताओ नोटिस जारी किया, लेकिन उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद तीन जून को दूसरा नोटिस देकर बीएसए कार्यालय में उपस्थित होने और अपने पक्ष में साक्ष्य प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन वह नहीं आई।
मुकदमा दर्ज करने के आदेश, खंड शिक्षा अधिकारी ने एका थाने में दी तहरीर
बीएसए आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि शिक्षिका की सेवाएं समाप्त करते हुए उसके विरुद्ध उसकी नियुक्ति से अब तक वेतन के रूप में आहरित धनराशि की वसूली करने के आदेश वित्त एवं लेखाधिकारी को दिए। एका के खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पटेल ने थाना एका में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए शिकायती पत्र दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।