Firozabad Encounter: मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी गैंगस्टर गोली लगने के बाद गिरफ्तार, कई थानों में दर्ज हैं केस
फिरोजाबाद के सिरसागंज में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 15 हजार के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया। राधे मोड़ धरमई तिराहे पर हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी। तलाशी में उसके पास से लूट के रुपये चोरी के मोबाइल और तमंचा बरामद हुआ। उस पर कई थानों में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह गैंगस्टर एक्ट में वांछित था।

जागरण संवाददाता, फिरेाजाबाद। सिरसागंज पुलिस ने रविवार रात दो बजे मुठभेड़ में 15 हजार रुपये के इनामी गैंग्सटर को गिरफ्तार किया है। नगला राधे मोड़ पर धरमई तिराहे के पास रविवार रात दो बजे हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है।
जिला संयुक्त चिकित्सालय में उपचार के बाद उसे जेल भेज दिया गया। तलाशी में उसके पास से लूट के 52 सौ रुपये, चोरी के तीन मोबाइल और तमंचा बरामद हुआ है। उसके विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी था।
सिरसागंज में राधे मोड़ धरमई तिराहे पर हुई मुठभेड़
एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने बताया कि पुलिस सिरसागंज पुलिस राधे मोड़ धरमई तिराहे पर रात में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर एक संदिग्ध आते दिखा। उसे रोका गया तो वह बाइक मोड़ कर भागने लगा। हड़बड़ाहट में जमीन पर गिर गया। पुलिस उसकी तरफ बढ़ी तो पकड़े जाने के डर से फायर कर दिया। जवाब में पुलिस की तरफ से की फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और घायल हो गया।
पुलिस ने दी जानकारी
पकड़ा गया बदमाश लखन निवासी गिहार कालोनी थाना सिरसागंज है। उसके पास से बरामद बाइक भी चोरी की है। थानाध्यक्ष वैभव सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर आगरा, इटावा, मैनपुरी और जिले के विभिन्न थानों में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह गैंग्सटर का आरोप है और उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।