Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगाई व भ्रष्टाचार के विरोध में किया पैदल मार्च

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 04:03 AM (IST)

    महंगाई व भ्रष्टाचार के विरोध में किया पैदल मार्च।

    Hero Image
    महंगाई व भ्रष्टाचार के विरोध में किया पैदल मार्च

    महंगाई व भ्रष्टाचार के विरोध में किया पैदल मार्च

    जासं, फिरोजाबाद: अखिल भारतीय राष्ट्रीय एकता महासभा द्वारा महंगाई व भ्रष्टाचार के विरोध में आसफाबाद से सुभाष तिराहे तक पैदल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। महासभा अध्यक्ष अश्वनी कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पूरे देश में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। जीएसटी के दायरे में आने के बाद आटा, तेल, दाल, मसाले, दूध, घी सहित अन्य खाद्य पदार्थ काफी महंगे गए हैं, जिससे आम आदमी को परिवार चलाना काफी मुश्किल हो रहा है। इसके बाद भी केंद्र सरकार द्वारा महंगाई को कम करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। केंद्र सरकार देश में गरीबों को खत्म करना चाहती है। सामाजिक कार्यकर्ता आनंद राठौर ने कहा कि देश में बढ़ते भ्रष्टाचार के चलते लोगों को उचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही। शिक्षा को पूरी तरह व्यवसायिक बना दिया है, जिससे गरीबों के बच्चे शिक्षा से वंचित होते जा रहे हैं। मौके पर सतीश शर्मा, रोहित शर्मा, संतोष सविता, नरेंद्र कुशवाहा, जितेंद्र कुमार, सुबोध दिवाकर आदि उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें