सुबह से छाए घने बदरा, बारिश में डूबी सड़कें
मुख्य मार्ग सर्विस रोड सहित निचले इलाके फिर पानी में डूबे जलभराव होने से ननि की बढ़ी मुश्किल एक किसान की मौत। ...और पढ़ें

जागरण टीम, फीरोजाबाद: बुधवार सुबह से जिले में घनघोर घटाएं छाई रहीं। सुबह दस बजे बाद जोरदार बारिश शुरू हो गई, जिससे हाईवे से सटे, मुख्य मार्ग व निचले इलाके पानी में डूब गए। सड़कों पर भारी जलभराव होने से राहगीर व वाहन चालकों को काफी परेशान हुई। कई वाहन रास्ते में बंद हो गए, जिससे लोग खींचते नजर आए। लगभग एक घंटे तक चली बारिश के बाद दिन भर बादल छाए रहे और रुक-रुककर फुहारें पड़ती रही। जसराना में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मृत्यु हो गई। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
जिले में बुधवार को मौसम का मिजाज खराब रहा। सुबह हल्की धूप मिलने के बाद आसमान में काली घटाएं छाने लगीं। बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ दस बजे बाद जिला मुख्यालय सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जोरदार बारिश शुरू हो गई। एक घंटे की बारिश सड़कों पर काफी जलभराव हो गया, जिससे लोगों की मुश्किल बढ़ गई। जैन नगर, महावीर नगर, जिला अस्पताल नगर निगम मार्केट सर्विस रोड के साथ सहित आगरा गेट, गांधी पार्क, करबला, चंद्रवार गेट, पैमेश्वर गेट, नगला बरी, मथुरा नगर, दम्मामल नगर, तिलक नगर, बोधाश्रम, रामलीला चौराहा, हनुमान गंज, दुर्गा नगर, नगला बरी, शीतल खां सहित कई बस्तियों में सड़कें पानी में डूब गई। तेज बारिश में दोपहिया वाहन भी लोगों को धोखा दे गए। वाहन बंद होने के कारण लोग परेशान रहे। वही सुभाष तिराहे से गांधी पार्क तक जाम जैसे हालात नजर आए। नगर निगम के अंतर्गत आने वाली बस्तियों में जलभराव के कारण बीमारियां बढ़ने की आशंका फिर से जोर पकड़ने लगी है। -प्लाटों से पानी निकासी को शाम तक दौड़ती रहीं टीमें: सुबह तेज बारिश होने के बाद नगर निगम की टीमें प्लाटों से पानी निकासी को देर शाम तक दौड़ती रहीं। नगला पचिया, हिमायूंपुर, ढोलपुरा, रहना, एलान नगर, झलकारी नगर, मायापुरी, किशन नगर, बीपीएल ग्राउंड सहित तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर ट्राली पंप व मशीनों के माध्यम से पानी की निकासी कराई गई।
- टूंडला: झमाझम बारिश से पानी-पानी हुआ नगर: बुधवार को तेज बारिश से नगर में फिर से गलियां जलमग्न हो गई। एक घंटे की तेज बारिश से अधिकांश मुहल्लों में जलभराव की समस्या खड़ी हो गई। दोपहर 11 बजे आसमान में काली घटाएं छाने के साथ तेज बारिश होने लगी। एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश में एटा रोड, टूंडली रोड, शिवपुरी कालोनी, इंद्रानगर, तेल मिल रोड, सविता नगर, न्यू शिवनगर समेत कई मुहल्लों में जलभराव हो गया। एटा रोड पर पानी भरने से ठेल वालों के साथ ही वाहन चालकों को भी परेशानी उठानी पड़ी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।