Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संविदाकर्मी की मौत, रात भर रैपुरा विद्युत सब स्टेशन घेरे रहे ग्रामीण

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 05 Jul 2021 06:09 AM (IST)

    शनिवार को महलई में फाल्ट ठीक करते समय लग गया था करंट सुबह पहुंचे सदर विधायक और एसडीएम दिलाई आर्थिक मदद। ...और पढ़ें

    Hero Image
    संविदाकर्मी की मौत, रात भर रैपुरा विद्युत सब स्टेशन घेरे रहे ग्रामीण

    जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: शनिवार की रात विद्युत फाल्ट ठीक करते समय संविदाकर्मी की मौत हो गई। इसके बाद मुआवजे के लिए स्वजन और ग्रामीण रात भर रैपुरा विद्युत सब स्टेशन को घेरे रहे। उन्होंने विद्युत आपूर्ति भी बंद करा दी, जिससे एक दर्जन से अधिक गांवों के साथ ही शहर में भी जलापूर्ति का संकट खड़ा हो गया। सुबह नगर विधायक और एसडीएम सदर ने आर्थिक सहायता दिलाकर मामला शांत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैपुरा विद्युत सबस्टेशन पर रैपुरा महलई निवासी नरेश बघेल पुत्र गोरेलाल संविदा कर्मी के रूप में तैनात था। वह रात आठ बजे गांव महलई में विद्युत फाल्ट ठीक कर रहा था, उसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। स्वजनों ने पहले सरकारी ट्रामा सेंटर में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। इसके बाद 250 से अधिक ग्रामीणों ने रात दस बजे सबस्टेशन का घेराव करने के साथ विद्युत आपूर्ति बंद करा दी। जिससे डेढ़ दर्जन गांव रात भर अंधेरे में डूबे रहे।

    रविवार को सुबह आठ बजे सदर विधायक मनीष असीजा, एसडीएम राजेश वर्मा, एक्सईएन विद्युत वीपी सिंह चौहान के साथ सबस्टेशन पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण दस से बीस लाख तक मुआवजे की मांग कर रहे थे। विधायक ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर मौके पर पांच लाख की आर्थिक सहायता व अन्य सुविधाएं देने के आश्वासन दिया, तब ग्रामीण वहां से हटे। इसके बाद विद्युत आपूर्ति चालू हुई। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी रहा बंद, शहर में बढ़ा जल संकट : सैलई स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर रैपुरा विद्युत स्टेशन से ही विद्युत आपूर्ति दी जाती है। ग्रामीणों द्वारा आपूर्ति बंद किए जाने से ट्रीटमेंट प्लांट रात भर बंद रहा। इसके चलते सुबह शहर में जल संकट बढ़ गया। वहीं दबरई सबस्टेशन से जुड़ी लाइन पर फाल्ट होने के कारण लालपुर व खेड़ा गनेशपुर टंकी से जुड़े नई आबादी में लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा।