बाइक मैकेनिक ने नशे में की थी एका में पुजारी की हत्या
पिटाई करते का वीडियो लगा पुलिस के हाथ आरोपित गिरफ्तार रविवार की रात हुई थी पुजारी की हत्या घर के कमरे में मिली थी लाश।

संवाद सहयोगी, फीरोजाबाद: एका के शिव मंदिर के पुजारी की नृशंस तरीके से की गई हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुजारी की हत्या कस्बे के बाइक मैकेनिक ने नशेबाजी के दौरान की थी। पुलिस ने एक वीडियो भी सुबूत के रूप में पेश किया है, जिसमें मैकेनिक पुजारी को पीटता दिख रहा है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कस्बे के कुशवाहा नगर स्थित शिव मंदिर के पुजारी 45 वर्षीय विजय दीक्षित की रविवार रात घर में हत्या कर दी गई थी। हत्यारे ने पुजारी के चेहरे को ईंट से कुचला था। कमरे में शराब की बोतल और गांजा भी बरामद हुआ था। बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को वीडियो मिला था। इसमें एक युवक पुजारी को पीटता हुआ दिखता है। इस वीडियो में पीटने वाले की पहचान बाइक मैकेनिक सुशील उर्फ छोटे के रूप में हुई। पुलिस जब उसके घर पहुंची तो वह नहीं मिला। शक के घेरे में आने के बाद बुधवार को एटा चौराहा बम्बा के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में छोटे ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। छोटे ने बताया कि पुजारी नशे के लिए रोज उससे पैसे मांगता था। पैसे न देने पर गालीगलौज करता था। रविवार को वह पड़ोसी के घर में आयोजित मंडप में गया था। इसके बाद दोनों ने शराब पी। शराब पीने के बाद दोनों में मारपीट हुई। इसी दौरान उसने पुजारी की हत्या कर दी। एसएसपी ने बताया कि खून से सनी छोटे की शर्ट भी बरामद कर ली गई है।
-----
बच्चों ने बनाया वीडियो: दो मिनट छह सेकेंड के वीडियो में गेरूआ वस्त्र धारी पुजारी विजय और सुशील दरवाजे के बाहर गुत्थम-गुत्था होते दिखे रहे हैं। घर के बाहर खड़ी स्कार्पियो के बगल में दोनों गिर जाते हैं। दोनों पूरी तरह नशे में धुत हैं और एक दूसरे को गालियां दे रहे हैं। वीडियो में पड़ोस में चल रहे मंडप कार्यक्रम के गीत संगीत की आवाज के साथ वीडियो बनाते बच्चों की आवाज भी रिकार्ड है।
----
- नशेबाजी में बेच दी साठ बीघा जमीन
एसएसपी ने बताया कि पुजारी विजय के भाई की मौत के बाद उसके पास साठ बीघा जमीन थी। अविवाहित विजय ने नशेबाजी में पूरी जमीन बेच दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।