Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धाेखाधड़ी का अनोखा मामला, युवती को शादीशुदा दर्शाकर हड़प लिए बीमा पालिसी के 98 हजार, 11 साल पहले हुई थी गायब

    टूंडला में 11 वर्ष पूर्व लापता हुई युवती के नाम पर जमा बीमा राशि को हड़पने का मामला सामने आया है। युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन के नाम की एलआईसी पॉलिसी में जमा 98 हजार रुपये किसी और के नाम पर फिक्स किए। उसने एक्स पर पोस्ट किया जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू कर दी है।

    By Rajeev Sharma Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 18 Jun 2025 11:08 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संस, जागरण. टूंडला/फिरोजाबाद। 11 वर्ष पूर्व गायब हुई युवती को शादीशुदा दर्शाकर उसकी बीमा पालिसी में जमा 98 हजार रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। युवती का भाई पुलिस में सिपाही है। वह दो वर्ष से प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए भटक रहा था, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने को तैयार नहीं थी। उसने अपनी पीड़ा एक्स पर पोस्ट की। इसके बाद अधिकारी सक्रिय हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैशालीपुरम कॉलोनी निवासी योगेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री अनुपम लापता हो गई थी। इसी दौरान पत्नी की मृत्यु हो जाने पर वह प्राथमिकी दर्ज नहीं करा सके। दो अगस्त 2023 में जानकारी हुई कि उनकी पुत्री के नाम एलआइसी में जमा किया पैसा किसी और के नाम फिक्स कर दिया गया है।

    वह जानकारी करने एलआइसी कार्यालय गए तो पता चला कि अनुपम ने एलआइसी का पैसा अपनी बेटी पायल और वैष्णवी के नाम फिक्स कर दिया है। जबकि उनकी पुत्री अविवाहित थी। कार्यालय से मिले पते पर जब वह पहुंचे तो वहां उनकी पुत्री नहीं मिली। कागजातों में दर्शाए गए पति व बच्चों से भी उनकी पुत्री का कोई संबंध नहीं मिला।

    11 वर्ष पूर्व गायब हाे गई थी युवती, भाई ने एक्स पर पोस्ट करने के बाद हुई प्राथमिकी

    अनुपम का भाई अंकित कानपुर में तैनात है। वह दो वर्ष से मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए भटक रहा था। उसका कहना था कि वह एसएसपी से भी मिला। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। दो दिन पहले उसके द्वारा पोस्ट करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई।

    इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।