कोहरे में रेल यातायात प्रभावित: तेजस एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें लेट, 3 गाड़ियां रद
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में कोहरे के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। सोमवार को तेजस सहित कई ट्रेनें 10 घंटे तक देरी से चलीं, जबकि रेलवे ने ती ...और पढ़ें
-1766463708897.webp)
ट्रेन।
संवाद सहयोगी, जागरण. टूंडला। कोहरे के चलते रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। सोमवार को तेजस सहित कई ट्रेनें 10 घंटे तक देरी से चलीं। वहीं रेलवे ने तीन ट्रेनों को रद कर दिया।
कोहरे के कारण ये गाड़ियां प्रभावित
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सोमवार को निर्धारित समय से काफी देरी से चल रहीं अप की नार्थईस्ट एक्सप्रेस, डाउन की सूबेदारगंज सुपरफास्ट और महानंदा एक्सप्रेस को रद कर दिया। वहीं कोहरे के चलते अप की पूर्वा और अवध छह-छह घंटे, मरूधर एक्सप्रेस साढ़े चार, मगध साढ़े छह, तेजस 10 घंटे, गोमती पांच घंटे देर से पहुंची।
सूरत एक्सप्रेस, महानंदा और मुरी एक्सप्रेस दो-दो घंटे, नेताजी एक्सप्रेस ढाई घंटे, नीलांचल तीन घंटे, शताब्दी दो घंटे, कालिंदी आठ घंटे, ऊंचाहार ढाई, मदार अमृत भारत एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे तक देरी से टूंडला आईं। डाउन की फरक्का एक्सप्रेस दो घंटे, नेताजी एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, गोमती दो और तेजस एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे देरी से चलीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।