Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Transfer: SSP सौरभ दीक्षित ने बदले चार निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र, कहां मिली तैनाती?

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 02:56 PM (IST)

    फिरोजाबाद में एसएसपी सौरभ दीक्षित ने चार निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। दिनेश कुमार वर्मा को लाइनपार से जसराना में अपराध निरीक्षक बनाया गया है जबकि तेजवीर सिंह अब उत्तर क्षेत्र में अपराध निरीक्षक होंगे। संजीव कुमार साइबर क्राइम थाना में सेवाएं देंगे और रंजना गुप्ता को शिकोहाबाद थाने में भेजा गया है। इसके अतिरिक्त तीन दारोगा का भी तबादला किया गया है।

    Hero Image
    फिरोजाबाद के एसएसपी हैं सौरभ दीक्षित। एक्स हैंडल से ली तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने शनिवार रात चार निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र बदल दिए। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा लाइनपार से निरीक्षक अपराध जसराना, तेजवीर सिंह जसराना से निरीक्षक अपराध उत्तर, संजीव कुमार लाइनपार से थाना साइबर क्राइम भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी ने रंजना गुप्ता मीडिया सेल से थाना शिकोहाबाद भेजा गया है। वहीं दारोगा श्रीकांत कटारिया नारखी से पुलिस लाइंस, दीपक कुमार नगला सिंघी से पुलिस लाइंस, पूरन रामगढ़ से प्रधान लिपिक शाखा में भेजा है।

    पुराने विवाद में युवक से मारपीट, वीडियो प्रसारित

    फिरोजाबाद। पुराने रसूलपुर क्षेत्र में युवक के साथ बीच सड़क पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। क्षेत्र के दबंग युवक ने पुराने विवाद को लेकर रास्ते में उसकी पिटाई की। पीड़ित ने थाना रसूलपुर में तहरीर दी है। घटना का वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

    कंटेनर में अवैध शराब की खेप को पुलिस ने पकड़ा

    शिकोहाबाद। पंजाब से कंटेनर में बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब की खेप को पुलिस ने शनिवार रात संत जनू बाबा पुलिस चौकी के समीप पकड़ ली। दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए। रविवार दोपहर दोनों जेल भेजे दिए गए।

    एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने पत्रकारों को बताया कि कंटेनर पंजाब के संगरुर जिले से 600 पेटी पंजाब ब्रांड शराब लेकर बिहार ले जाने की सूचना मिली थी। ये भी बताया गया कि उसके निगरानी के लिए आगे कार चल रही है। इस पर पुलिस टीम ने मैनपुरी रोड स्थित संत जनू बाबा चौकी के समीप वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।

    आगे चल रही कार को पुलिस ने पकड़ा

    पुलिस ने कंटेनर के आगे चल रही कार को पकड़ा, उसे राजस्थान, बाड़मेर के गांव रानी कल्ला निवासी मल्लाराम चला रहा था। उससे पूछताछ के बाद पीछे आ रहे कंटेनर को रोक लिया गया। चेक करने पर उसमें शराब बरामद हुई। कंटेनर चालक दीन दयाल निवासी रानी कल्ला ने बताया कि पंजाब निवासी तस्कर शराब को भिजवा रहा था।

    एसपी ग्रामीण ने बताया कि मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। आरोपित शराब ले जाने के दौरान अपने मोबाइल में नई सिमाें का उपयोग करते है। कार चालक ने पुलिस को बताया कि उसे शराब पहुंचाने का स्थान नहीं बताया गया। बिहार पहुंचने के बाद इसकी जानकारी दी जानी थी। एसपी ने बताया कि पकड़ी गई शराब की 72 लाख रुपये है।