Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: फिरोजाबाद में टायर से तेल निकालने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक दिखीं लपटें और धुआं

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 03:45 PM (IST)

    फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद में उरमुरा किरार गांव स्थित एक टायर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई और श्रमिक जान बचाने के लिए भागे। दमकल की छह गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। फैक्ट्री वासु मित्तल और नवीन अग्रवाल की बताई जा रही है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

    Hero Image
    फिरोजाबाद में टायर से तेल निकालने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। शिकोहाबाद के उरमुरा किरार गांव स्थित पुराने टायर से तेल निकालने वाली एसएमवीडी फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर करीब एक बजे भीषण आग लग गई। 

    अचानक लगी आग ने देखते ही देखते फैक्ट्री के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। टायरों की कतरन धू-धू कर जल उठी, जिससे उठी ऊंची लपटें और काला धुआं करीब दो किलोमीटर दूर से ही दिखाई देने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग लगते ही फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई। श्रमिक अपनी जान बचाने के लिए फैक्ट्री से बाहर भाग खड़े हुए। मौके पर चीख-पुकार के बीच लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। 

    सूचना पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियां लगातार कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। यह फैक्ट्री वासु मित्तल और नवीन अग्रवाल निवासी वृंदावन की बताई गई है। 

    हालांकि, फैक्ट्री मालिक अभी भी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। आग इतनी भीषण है कि आसपास के क्षेत्रों में भी धुएं का असर साफ दिखाई दे रहा है। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी भी जनहानि की सूचना सामने नहीं आई है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

    फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन प्राथमिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट या गर्मी के चलते टायरों की कतरन में चिंगारी से आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner