शाम सात बजे लुटेरों ने लूटा मोबाइल, आठ घंटे बाद पुलिस मुठभेड़ में दो गिरफ्तार; एक को लगी गोली
मोबाइल लूटकर भाग रहे दो लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन के अनुसार बदमाशों ने नसीरपुर में प्रेमवीर का मोबाइल छीना था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद बदमाशों को दाहिनी पुलिया के पास घेरा जहां मुठभेड़ हुई।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। मोबाइल लूटकर भागे दो लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। तलाशी में उनके पास से लूटे गए मोबाइल के साथ चार अन्य मोबाइल, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है।
एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने बताया कि शुक्रवार शाम सात बजे नसीरपुर में खतौली निवासी प्रेमवीर नारायण तिराहे के पास फोन पर बात कर रहे थे। तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और उनका मोबाइल छीनकर भाग निकले। शिकोहाबाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों की तलाश में लगी थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के बाद तलाश शुरू की
सीसीटीवी फुटेज की जांच में बदमाश नजर आए थे। पुलिस को रात तीन बजे सूचना मिली कि दाहिनी पुलिया के पास से बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस दौरान बाइक सवार आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोका तो बदमाश मोड़कर भागने के चक्कर में गिर पड़े। इस दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश विकास निवासी मोतीनगर आसफाबाद, रसूलपुर के पैर में गोली लगी और गिर पड़ा।
वहीं भाग रहे एक अन्य बदमाश सचिन राठौर निवासी एलानी नगर आसफाबाद, रसूलपुर को गिरफ्तार कर लिया है। गोली लगने से घायल विकास पर जिले के विभिन्न थानों में लूट, गैंग्सटर के नौ मामले दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।