Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: फिरोजाबाद में प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के मंच पर घमासान, भुगतान के लिए धरने पर बैठा टेंट कारोबारी

    Updated: Fri, 18 Oct 2024 07:22 AM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां फिरोजाबाद में पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा में गुरुवार को हंगामा हो गया। भुगतान न किए जाने से नाराज टेंट कारोबारी राहुल जैन मंच पर धरने पर बैठ गए और आत्महत्या की धमकी देने लगे। बाद में डीएम-एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर जल्द भुगतान का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

    Hero Image
    पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा शुरू होने से पूर्व धरने पर बैठा टेंट कारोबारी। जागरण

     जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा में गुरुवार को अजब स्थिति पैदा हो गई। आयोजकों द्वारा भुगतान न किए जाने से परेशान टेंट कारोबारी मंच पर धरना देने बैठ गए। भुगतान न होने की दशा में उन्होंने मंच पर ही आत्महत्या करने का एलान कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थोड़ी देर बाद साउंड सिस्टम ठेकेदार ने सिस्टम बंद कर भुगतान की मांग शुरू कर दी। हंगामे की आशंका पर प्रशासन दौड़ पड़ा। डीएम-एसएसपी ने पहुंचकर जल्द भुगतान का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। भुगतान के लिए पैसा जुटाने की जिम्मेदारी अधिकारियों, उद्यमियों और समाजसेवियों को दी गई है।

    श्री कुबेर महादेव सेवा ट्रस्ट द्वारा जरौली कलां के पास पं. प्रदीप मिश्रा की सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया था, लेकिन व्यवस्थाएं न होती देख प्रशासन ने केवल पांच दिवसीय आयोजन की ही अनुमति दी।

    इसे भी पढ़ें-यूपी में किसानों को एक पखवारे पहले मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, हर तहसील में बनेगा वेदर स्‍टेशन

    सोमवार को कथा शुरू होने से एक दिन पहले भी अव्यवस्थाएं देख प्रशासन को आगे आना पड़ा था। रविवार आधी रात तक टेंट, बल्ली लगाने का काम चला। शुक्रवार को कथा का समापन होना है। इससे पहले पंडाल लगाने का लाखों रुपये का बकाया होने पर टूंडला के टेंट कारोबारी राहुल जैन गुरुवार सुबह नौ बजे मंच पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए।

    गांव जरौली कलां में गुरुवार को शिव महापुराण कथा शुरू होने से पूर्व धरने पर बैठे टैंट स्वामी व आयोजकों से जानकारी करते डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित: जागरण


    उन्होंने एलान कर दिया कि यदि भुगतान नहीं हुआ तो वह मंच पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेंगे। इससे खलबली मच गई। पंडाल में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई थी। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मंच से नहीं उतरे।

    उनका कहना था कि तीन पंडाल का 71 लाख रुपये में ठेका था। आयोजकों ने अब तक 35 लाख रुपये दिए हैं। बुधवार रात को आयोजकों ने हाथ खड़े कर दिए। ऐसे में उनके सामने और कोई विकल्प नहीं बचा है। दोपहर 12 बजे डीएम रमेश रंजन और एसएसपी सौरभ दीक्षित पंडाल में पहुंचे।

    गांव जरौली कलां में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के चौथे दिन उमड़ी भीड़ : जागरण।


    उन्होंने टेंट कारोबारी को बकाए का भुगतान जल्द कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। दोपहर 1.30 बजे से कथा शुरू हुई।

    इसे भी पढ़ें-नेपाल में मुस्लिम महिलाओं को कट्टरता का पाठ पढ़ा रहा दावत-ए-इस्लामी, खोला गया है 'इंस्टीट्यूट'

    डीएम रमेश रंजन ने बताया कि आयोजक शुरू से ही व्यवस्थाएं करने में अक्षम साबित हुए हैं। प्रशासन ने भुगतान का भरोसा दिलाया है। आयोजन चल रहा है, हजारों श्रद्धालु पंडाल में डटे हुए हैं। प्रशासन व्यवस्था कराएगा।

    मुख्य आयोजक का मोबाइल बंद, सदस्य बोले आरोप गलत

    कथा के मुख्य आयोजक शुभम गुप्ता का मोबाइल दोपहर बाद से बंद हो गया। वहीं समिति के सदस्य अजय गुप्ता का कहना है कि टेंट कारोबारी से जो तय था, उससे कम क्षेत्रफल में पंडाल बनाए गए हैं। अब तक उसे 40 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है। कुछ लोगों द्वारा समिति के पदाधिकारियों को बदनाम किया जा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner