Firozabad News: दो एसआइ को लापरवाही पड़ी भारी, एसएसपी का बड़ा एक्शन, किए लाइन हाजिर, इन थानों के बदले प्रभारी
Firozabad News SSP Ashish Tiwari विवेचनाओं में लापरवाही करने पर दो एसआइ लाइन हाजिर किए गए हैं। तीन इंस्पेक्टर 16 चौकी प्रभारी छह सिपाहियों के बदले कार ...और पढ़ें

फिरोजाबाद, जागरण टीम। फिरोजाबाद एसएसपी आशीष तिवारी ने विवेचनाओं के निस्तारण में लापरवाही करने पर रविवार को महावीर नगर पुलिस चौकी प्रभारी सहित दो एसआइ को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं तीन इंस्पेक्टर, 16 चौकी प्रभारी और छह सिपाहियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए।
नए इंस्पेक्टर को मिली जिम्मेदारी
एसएसपी आशीष तिवारी ने महावीर नगर पुलिस चौकी प्रभारी सुषमा देवी और मटसेना थाना में तैनात एसआइ हरस्वरूप सिंह को लाइन हाजिर किया है। वहीं टूंडला थाना इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय को मक्खनपुर और यहां तैनात इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को टूंडला थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह को थाना सिरसागंज में अपराध निरीक्षक बनाया गया है। चौकी प्रभारी उरावर हस्तर्फ आनंद कुमार को ब्रह्मदेव चौकी प्रभारी, पुलिस लाइन से एसआइ मनोज कुमार को चौकी प्रभारी उरावर हस्तर्फ, चौकी प्रभारी कोटला रोड प्रवीन कुमार को चौकी प्रभारी महावीर नगर, चौकी प्रभारी चंद्रवार गेट मोमराज सिंह को चौकी प्रभारी कोटला, शिकोहाबाद थाने में तैनात अमर सिंह को चौकी प्रभारी चंद्रवार गेट बनाया गया है। पुलिस लाइन से एसआइ सुनील कुमार को थाना शिकोहाबाद, प्रभारी महिला आयोग प्रकोष्ठ ओमप्रकाश को वाचक एसपी ग्रामीण, चौकी प्रभारी ब्रह्मदेव अरुण त्यागी को प्रभारी महिला आयोग प्रकोष्ठ, चौकी प्रभारी मुस्तफाबाद प्रदीप कुमार यादव को थाना जसराना, चौकी प्रभारी पैमेश्वर गेट प्रशांत माठा को चौकी प्रभारी मुस्तफाबाद।
पुलिस लाइन से अमित त्यागी को बनाया पैमेश्वर गेट का इंचार्ज
पुलिस लाइन से अमित त्यागी को चौकी प्रभारी पैमेश्वर गेट, थाना फरिहा से जयप्रकाशी चौधरी को वन स्टार सेंटर दबरई प्रभारी, पुलिस लाइन से तेजवीर सिंह को एसएसआइ थाना फरिहा बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी गौरव कुमार रावत को राजा का ताल चौकी, प्रवीन कुमार, अखिलेश कुमार को थाना दक्षिण, थाना दक्षिण में तैनात भूपेंद्र कुमार को नगला खंगर, अशोक कुमार को थाना एका, थाना नारखी में तैनात सत्यवान सिंह को राजा का ताल चौकी पर तैनात किया है।
फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी का कहना है कि कानून व्यवस्था में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।