Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजाबाद में हैरान करने वाली घटना: युवक का दावा, नाग ने तीन बार काटा; बदला लेने आई नागिन!

    फिरोजाबाद में एक चौंकाने वाली घटना घटी। सो रहे शिवम निषाद को एक सांप ने काटा जिसके बाद शिवम और उसके परिवार वालों ने मिलकर सांप को मार डाला। कुछ घंटों बाद नागिन वहां पहुंची जिसे शिवम की पत्नी ने मार दिया। सांप के काटने से शिवम की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों में चर्चा है कि सांप ने बदला लेने के लिए काटा।

    By Rajeev Sharma Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 30 Jun 2025 08:27 AM (IST)
    Hero Image
    अलीनगर कैंजरा में सांप के बारे में जानकारी देता शिवम: जागरण

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। अली नगर कैंजरा में पलंग पर सो रहे युवक को नाग काट लिया। चर्चा है कि वह पीछा करते हुए युवक के कमरे तक पहुंचा। उसके तीन जगह काटा। जिससे युवक की हालत बिगड़ गई। अस्पताल जाने से पहले युवक ने नाग को मार डाला तो कुछ घंटे बाद नागिन वहां पहुंच गई। युवक की पत्नी ने उसे भी मार डाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेती-बाड़ी करने वाले शिवम निषाद घर में सो रहे थे। रविवार सुबह नाग ने हाथ और पैर में तीन जगह काट लिया। इससे घर में अफरातफरी मच गई। युवक और स्वजन ने मिलकर नाग को पीटकर मार डाला। डाक्टर को दिखाने के लिए उसका फोटो खींच लिया। इसके बाद स्वजन युवक को ट्रामा सेंटर ले गए।

    अलीनगर कैंजरा में रविवार सुबह की घटना, युवक ने नाग को मार डाला तो पहुंची नागिन

    घर पर शिवम की पत्नी गुड़िया अकेली थी। तीन घंटे बाद नाग के शव के पास नागिन पहुंची। जिसे गुड़िया ने देख लिया। नागिन किसी को काट न ले इसलिए उसने उसे भी मार डाला। हालत में सुधार होने पर शिवम घर पहुंचा तो उसने ग्रामीणों को बताया कि कुछ दिन पहले एक सांप के ऊपर उसका पैर रख गया था। इसका बदला लेने के लिए सांप उसके घर तक आ गया। घर आने के कुछ देर बाद शिवम की हालत फिर से बिगड़ी तो स्वजन उसे आगरा ले गए। रविवार रात तक उसका उपचार चल रहा था।