Ration Card: जून में दो बार होगा राशन का वितरण, तारीख भी हो गई फाइनल
फिरोजाबाद में जून में राशन कार्ड धारकों को दो बार राशन मिलेगा। पहला वितरण 30 मई से 10 जून तक होगा। जुलाई का राशन भी जून में ही दिया जाएगा। अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किलो चावल और 21 किलो गेहूं मिलेगा जबकि अन्य को प्रति यूनिट 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल मिलेगा। वितरण पर निगरानी रखने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। जून में कार्डधारकों को दो बार राशन का वितरण होगा। पहले वितरण की तिथि तय हो गई। इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए डीएम ने नोडल अधिकारियों के साथ तहसील के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई है।
जुलाई में देश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जुलाई का राशन जून में ही वितरित करने के निर्देश दिए हैं। इसलिए जून का राशन का वितरण 30 मई से शुरू हो गया जो 10 जून तक बांटा जाएगा। अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किलो चावल और 21 किलो गेहूं दिया जाएगा।
वहीं अन्य कार्ड धारकों को प्रति यूनिट दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल का वितरण नोडल अधिकारियों की निगरानी होगा। डीएसओ स्वीटी कुमारी ने बताया कि इस बार नोडल अधिकारियों के साथ विभागीय और तहसील अधिकारी भी वितरण पर नजर रखेंगे।
डीएम ने सभी एसडीएम को पांच-पांच दुकानें चेक करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, पूर्ति निरीक्षकों को दूसरे क्षेत्र की दुकानें चेक करने के साथ ही कार्डधारकों के बयान दर्ज करने होंगे। इस दौरान नोडल अधिकारियों की उपस्थिति चेक होगी और वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।