Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में हर घर में 24 घंटे निर्बाध दौड़ेगी बिजली, 50 करोड़ की कार्य योजना तैयार

    Updated: Fri, 31 Oct 2025 11:42 AM (IST)

    फिरोजाबाद में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग ने 2025-26 के लिए 50 करोड़ की योजना बनाई है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नौ विद्युत सबस्टेशनों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। जर्जर खंभों और एलटी लाइनों को बदलने का काम चल रहा है, जिससे बिजली चोरी रुकेगी। 33 केवी और 11 केवी की नई लाइनें बनेंगी और पुरानी लाइनों की मरम्मत की जाएगी, जिससे ओवरलोडिंग की समस्या दूर होगी।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठान से लेकर औद्योगिक इकाइयों में निर्बाध बिजली दौड़ेगी। इसके लिए विद्युत विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिए 50 करोड़ की कार्य योजना तैयार कर ली है। कार्यदायी संस्था नामित होने के बाद शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य भी प्रारंभ हो गया है। इससे उम्मीद है कि अगले वर्ष से उपभोक्ता को अधिक बेहतर बिजली मिल सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश सरकार जनता को 24 घंटे बिजली देने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। पिछले डेढ़ वर्ष से पूरे शहर में वर्षों पुराने जर्जर खंभे और एलटी लाइन बदलने का कार्य कराया जा रहा है। इसमें एलटी लाइन के स्थान पर मोटी आर्मर्ड केबल बिछाई गई, जिससे बिजली चोरी बंद हो सके।

    यह कार्य पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति में काफी सुधार भी देखने को मिला है। शासन की प्राथमिकता पर विद्युत विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिजनेस प्लान तैयार किया है। इसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के नौ विद्युत सबस्टेशनों की क्षमता वृद्धि का कार्य कराया जा रहा है। शहर में चार ककरऊ कोठी, न्यू रामनगर, रसूलपुर और आसफाबाद की क्षमतावृद्धि का कार्य पूरा हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्र में पांच विद्युत सबस्टेशनों की क्षमता वृद्धि का कार्य चल रहा है।

    दावा किया जा रहा है कि सभी सबस्टेशनों पर कार्य पूरा होने के बाद ओवरलोडिंग की समस्या पूरी तरह दूर हो जाएगी। 33 केवी की दो और 11 केवी 14 नई लाइनें तैयार कराई जाएंगी। वहीं 33 केवी की 26 और 11 केवी पुरानी लाइनों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके अलावा बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए अन्य कार्य भी प्रस्तावित किए गए हैं।

    यह कार्य हैं प्रस्तावित-

    • 1087.00 लाख - नौ विद्युत सबस्टेशनों की क्षमतावृद्धि
    • 383.00 लाख - 33 केवी की सोफीपुर से न्यू रामनगर और लेबर कालोनी के लिए नई लाइनें बनेंगी
    • 412.56 लाख - 33 केवी की 26 लाइनों का सुदृढ़ीकरण कार्य
    • 411.67 लाख - 11 केवी की 14 नई लाइनें बनाने का कार्य
    • 542.43 लाख - 50 11 केवी की लाइनों का सुदृढ़ीकरण कार्य
    • 690.27 लाख - 88 विभिन्न क्षमता के नए ट्रांसफारमर स्थापित कराए जाएंगे
    • 156.00 लाख - सबस्टेशनों पर उपकरणों की सुरक्षा के लिए कार्य
    • 636.00 लाख - विभिन्न क्षमता के ट्रांसफारमरों की सुरक्षा कार्य
    • 27.00 लाख - 33 केवी एक आरएमयू (रिंगमेन यूनिट)
    • 58.50 लाख - 11 केवी तीन आरएमयू (रिंगमेन यूनिट)

    फिरोजाबाद विद्युत वितरण जोन की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बिजनेस प्लान तैयार कराया गया है। करोड़ की धनराशि से नए ट्रांसफारमर, हाइटेंशन लाइनों सहित अन्य उपकरण स्थापित होने से विद्युत व्यवस्था बड़ा सुधार दिखेगा। - जीवन प्रकाश, मुख्य अभियंता विद्युत वितरण निगम