पुलिस की गोली से 'लंगड़ा हुआ सत्ताईस'... 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार
फिरोजाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर रामप्रकाश उर्फ सत्ताईस को गिरफ्तार किया है। एक दुकानदार से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। पुलिस ने उसे हरिनगर नई बस्ती से पकड़ा। रामप्रकाश पहले आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के मामले में जेल जा चुका है। मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। दुकानदार से दस लाख रुपये मांगने के आरोपित हिस्ट्रीशीटर को थाना उत्तर पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली लगने से घायल है। पुलिस ने उसे हरीनगर नई बस्ती से रविवार रात 12 बजे चेकिंग के दौरान पकड़ा है। तलाशी में उसके पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई। पकड़े गया आरोपित 2018 में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के मामले में जेल गया था।
थाना उत्तर में रविवार को दुकानदार विपिन कुमार निवासी दयालनगर ने तहरीर दी थी कि वह संगम नगर स्थित दुकान पर बैठे थे। तभी आरोपित ने फायरिंग कर धमकाया और 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था।
पुलिस कर रही थी तलाश
प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश में लगी थी। तभी रविवार रात 12 बजे सूचना मिली कि आरोपित हिस्ट्रीशीटर रामप्रकाश उर्फ सत्ताईस हरिनगर नई बस्ती में छिपा हुआ है। पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया तो एक संदिग्ध बाइक पर आते हुए दिखा। पुलिसकर्मियों ने रोका तो बाइक मोड़कर भागने के चक्कर में गिर पड़ा। पुलिस से घिरता देख आरोपित फायरिंग की।
पैर में गोली लगने से हुआ घायल
पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपित के पैर में गोली लगी और घायल हो गया। गोली लगने घायल से हिस्ट्रीशीटर रामप्रकाश उर्फ सत्ताईस निवासी हरिनगर पीके स्कूल के पीछे रैपुरा रोड, थाना उत्तर को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां उपचार के बाद जेल भेज दिया गया।
इंस्पेक्टर संजुल पांडेय ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर पर रामप्रकाश 2018 में आरएसएस कार्यकर्त्ता संदीप शर्मा की हत्या में जेल जा चुका है। पहले भी पुलिस टीम पर फायरिंग के आरोप में जेल जा चुका है। उस पर विभिन्न थानों में आठ मामले दर्ज हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।